Look Back 2024: Swiggy पर इस साल सबसे ज्यादा ऑर्डर हुई यह डिश, 158 ऑर्डर हर मिनट

Look Back 2024: Swiggy ने अपनी 2024 की रिपोर्ट जारी की है, जिसमें सबसे ज्यादा ऑर्डर किये गए फेवरेट डिश की लिस्ट शामिल है. इस साल भी बिरयानी सबसे पसंदीदा डिश रही, जैसे 2023 में था. 1 जनवरी से 22 नवंबर 2024 तक, स्विगी पर 8.3 करोड़ बिरयानी ऑर्डर किये गए. इसके अलावा, डोसा दूसरे स्थान पर रहा, जिसे 2.3 करोड़ बार ऑर्डर किया गया.

By Rajeev Kumar | December 26, 2024 6:39 PM

Look Back 2024 | Swiggy Report 2024: स्विगी ने 2024 में सबसे ज्यादा ऑर्डर किये गए फूड्स की लिस्ट जारी की है. इसमें बिरयानी फिर से नंबर-1 पर रही. 1 जनवरी से अब तक 8.3 करोड़ बिरयानी के ऑर्डर डिलीवर किये गए हैं. इसके अलावा, डोसा भी चौंकाते हुए दूसरे स्थान पर रहा है. यह साल 2023 की तरह ही बिरयानी का प्रभुत्व रहा है.

हैदराबाद में 97 लाख बिरयानी ऑर्डर्स

स्विगी की रिपोर्ट के अनुसार, 1 जनवरी 2024 से 22 नवंबर 2024 तक भारत में 8.3 करोड़ बिरयानी ऑर्डर किये गए, जिससे यह सबसे पसंदीदा डिश बनी. स्विगी के मुताबिक, देश में हर मिनट 158 प्लेट बिरयानी के ऑर्डर मिले. बिरयानी के ऑर्डर में सबसे अधिक हैदराबाद 97 लाख ऑर्डर्स के साथ पहले स्थान पर रहा.

क्विक डिलीवरी सर्विस बोल्ट ने भी सुर्खियां बटोरीं

स्विगी रिपोर्ट की मानें, बिरयानी के बाद सबसे ज्यादा ऑर्डर की जाने वाली डिश डोसा रही, जिसके 1 जनवरी से 22 नवंबर 2024 के बीच 2.3 करोड़ ऑर्डर हुए. प्लैटफॉर्म की क्विक डिलीवरी सर्विस, बोल्ट ने भी सुर्खियां बटोरीं, जैसे कि बीकानेर में 3 मिनट में आइसक्रीम के तीन फ्लेवर डिलीवर करना. इस साल मिठाइयों में रसमलाई और सीताफल आइसक्रीम सबसे ज्यादा पसंद की गई.

पास्ता पर बंदे ने खर्च कर दिये 50 हजार

स्विगी की वार्षिक रिपोर्ट के अनुसार, पास्ता भी इस साल ग्राहकों के फेवरेट फूड में शामिल रहा, और बेंगलुरु के एक यूजर ने विभिन्न टेस्ट की पास्ता डिश पर 49,900 रुपये खर्च किये. रिपोर्ट में यह भी बताया गया कि आधी रात (12 से 2 बजे) के बीच ऑर्डर की जाने वाली सबसे पसंदीदा डिश चिकन बर्गर रही, जबकि बिरयानी दूसरे स्थान पर रही.

स्वादिष्ट रोमांच से भरपूर रहा साल

स्विगी की यह रिपोर्ट बताती है कि 2024 में सबसे ज्यादा ऑर्डर डिलीवर करने वाले डिलीवरी पार्टनर मुंबई के कपिल कुमार पांडे रहे, जिन्होंने 10,703 डिलीवरी पूरी की. इसके अलावा, महिला डिलीवरी पार्टनर्स में कोयंबटूर की कलीश्वरी ने 6,658 ऑर्डर के साथ टॉप पोजीशन हासिल की. स्विगी के चीफ बिजनेस ऑफिसर सिद्धार्थ भाकू ने इस साल को स्वादिष्ट रोमांच से भरपूर बताया और डिलीवरी पार्टनर्स को 2024 के गुमनाम नायक के रूप में सराहा, जिन्होंने अपने टास्क पूरा करने में 1.96 अरब किलोमीटर की यात्रा की.

What Is Swiggy Incognito: सीक्रेट पार्टी करनेवालों की मौज, स्विगी लाया खास फीचर

Swiggy In Train: अब ट्रेन में भी स्विगी पहुंचाएगी खाना, IRCTC के साथ मिलाया हाथ

Next Article

Exit mobile version