Look Back 2024: माइक्रोसॉफ्ट से लेकर रेलवे तक, 2024 के इन बड़े आउटेज ने करोड़ों यूजर्स को किया बेहाल
Look Back 2024 Biggest Outages of the Year: इन सर्विस आउटेज के कारण यूजर्स को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा और कंपनियों को वित्तीय नुकसान भी हुआ.
Look Back 2024 Top Outages of the Year: 2024 का साल टेक्नोलॉजी सेक्टर के लिए खट्टी-मीठी यादों वाला साल रहा. इस साल जहां दुनिया का सबसे तेज क्वांटम चिप लॉन्च हुआ, वहीं कई दिग्गज कंपनियों की सर्विस आउटेज के कारण करोड़ों यूजर्स परेशान हुए और वित्तीय नुकसान भी हुआ.
IRCTC: भारतीय रेलवे के टिकट बुकिंग प्लैटफॉर्म IRCTC के सर्वर में 9 दिसंबर को दिक्कत आई, जिससे लाखों यात्रियों को टिकट बुक करने में परेशानी हुई.
Google: गूगल की कई सर्विसेज में इस साल कई बार आउटेज देखने को मिला. 18 सितंबर को गूगल क्लाउड सर्विस में 6 घंटे का आउटेज हुआ, जबकि अक्टूबर में Gmail के सर्वर में 5 घंटे 45 मिनट का आउटेज रहा.
X (Twitter): एलन मस्क के प्लैटफॉर्म X में अगस्त और सितंबर में सर्वर आउटेज हुआ, जिससे अमेरिका और एशिया के लाखों यूजर्स अपने अकाउंट में लॉग-इन नहीं कर पा रहे थे.
Microsoft: 19 जुलाई को माइक्रोसॉफ्ट विंडोज ऑपरेटिंग सिस्टम पर 8.5 मिलियन कम्प्यूटर्स ने काम करना बंद कर दिया. यह सिक्योरिटी कंपनी CrowdStrike द्वारा गलत अपडेट के कारण हुआ.
Meta (Facebook, Instagram, WhatsApp): मेटा की सर्विसेज, जैसे फेसबुक, इंस्टाग्राम और वाट्सऐप में 5 मार्च को सर्वर आउटेज हुआ, जिससे यूजर्स लॉग-इन नहीं कर पाए. यह दिक्कत करीब 4 घंटे तक रही.
इन सर्विस आउटेज के कारण यूजर्स को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा और कंपनियों को वित्तीय नुकसान हुआ.
Look Back 2024: Instagram पर रहा भारतीय क्रिएटर्स का जलवा, जानिए मेटा ने क्या बताया
Look Back 2024: गूगल ने बताया 2024 में भारत में सबसे ज्यादा क्या हुआ सर्च
Look Back 2024: गूगल से लोगों ने इस साल सबसे ज्यादा पूछे ये सवाल, देखें लिस्ट