Look Back 2024: गूगल से लोगों ने इस साल सबसे ज्यादा पूछे ये सवाल, देखें लिस्ट

Look Back 2024: लोगों ने गूगल से 2024 में क्या-क्या सवाल पूछे हैं इसकी लिस्ट जारी हुई है. साथ ही, कई और गूगल सर्चेज पर यहां डालें एक नजर-

By Rajeev Kumar | December 14, 2024 4:38 PM
an image

Look Back 2024: साल 2024 का आखिरी महीना चल रहा है और 2025 दस्तक देने को तैयार है. गूगल की सालाना ईयर इन सर्च रिपोर्ट से साल 2024 में भारत में टॉप सर्च ट्रेंड का पता चला है. गूगल ने 2024 में भारत में सबसे ज्यादा सर्च किये गए सवालों, जगहाें और लोगों की लिस्ट जारी की है. इस लिस्ट में बताया गया है कि भारतीयों ने इस साल सबसे ज्यादा गूगल पर क्या सर्च किया है.

अगर आप भी यह जानने के लिए उत्सुक हैं, तो हम आपके लिए लेकर आये हैं लिस्ट. इस लिस्ट से उन कीवर्ड्स का खुलासा होता है, जो इस साल सबसे ज्यादा चर्चा में रहे. इन कीवर्ड्स ने गूगल सर्च के साथ-साथ सोशल मीडिया प्लैटफॉर्म्स पर खूब हलचल मचाई. लोग इन शब्दों का मतलब जानने के लिए बार-बार सर्च करते रहे. इस साल 2024 में गूगल पर सबसे ज्यादा पूछे गए सवालों में से टॉप 10 क्या रहे, यहां जानिए-

2024 में गूगल से सबसे ज्यादा पूछे गए ये सवाल

ऑल आइज ऑन राफाह का मतलब

अकाय का मतलब

सर्वाइकल कैंसर का मतलब

तवायफ का मतलब

डिम्यूर का मतलब

पूकी का मतलब

स्टैम्पिड का मतलब

मोये मोये का मतलब

कॉनसेक्रेशन का मतलब

गुड फ्राइडे का मतलब

सवालों के बाद अब बात करते हैं जगहों की. 2024 में लोगों ने जिन जगहों के बारे में सबसे ज्यादा सर्च किया, इसे जानना भी आपके लिए रोचक रहेगा. इस लिस्ट में राम मंदिर, बेस्ट बेकरी, ट्रेंडी कैफे, एयर क्वालिटी इंडेक्स, हनुमान मूवी नियर मी, शिव मंदिर और पोलियो की दवा आदि शामिल हैं.

2024 में सबसे ज्यादा सर्च किये गए नियर मी सवाल

एयर क्वालिटी इंडेक्स (AQI) नियर मी

ओणम साध्या नियर मी

राम मंदिर नियर मी

स्पोर्ट्स बार नियर मी

बेस्ट बेकरी नियर मी

ट्रेंडी कैफे नियर मी

पोलियो की दवा नियर मी

शिव मंदिर नियर मी

बेस्ट कॉफी नियर मी

हनुमान मूवी नियर मी

2024 में सबसे ज्यादा सर्च किये गए ये लोग

विनेश फोगाट

नीतीश कुमार

चिराग पासवान

हार्दिक पांड्या

पवन कल्याण

शशांक सिंह

पूनम पांडे

राधिका मर्चेंट

अभिषेक शर्मा

लक्ष्य सेन

Look Back 2024: गूगल ने बताया 2024 में भारत में सबसे ज्यादा क्या हुआ सर्च

Free Aadhaar Update: मुफ्त में आधार अपडेट कराने की डेडलाइन आज हो रही खत्म, फटाफट ऑनलाइन करा लें काम

Exit mobile version