Look Back 2024: साल के बड़े टेक इनोवेशन, जिसने सबको चौंकाया
Look Back 2024: कुछ ऐसे इनोवेशंस, जिन्होंने 2024 में टेक्नोलॉजी की दुनिया को बदल दिया और सबको चौंकाया. इनमें से कुछ प्रमुख इनोवेशंस पर आइए डालें एक नजर-
Look Back 2024: साल 2024 अब समाप्त होने वाला है और हम सभी 2025 की शुरुआत का स्वागत करने के लिए तैयार हैं. 2024 में हमने कई महत्वपूर्ण घटनाएं देखीं और टेक्नोलॉजी के क्षेत्र में भी कई बड़े बदलावों का सामना किया. साल 2024 में कई टेक इनोवेशन सामने आये हैं, जिन्होंने तकनीकी दुनिया को बदलने और लोगों को हैरान करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई. ये कुछ ऐसे इनोवेशन थे जिन्होंने 2024 में टेक्नोलॉजी की दुनिया को बदल दिया और सबको चौंकाया. इनमें से कुछ प्रमुख इनोवेशंस पर आइए डालें एक नजर-
आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस और मशीन लर्निंग (AI / ML)
साल 2024 में AI और ML के क्षेत्र में कई बड़े विकास हुए हैं. इनमें चैटबॉट्स, जेनरेटिव AI और ऑटोमेटेड मशीनों का विस्तार हुआ है. OpenAI के GPT-4 और अन्य मॉडल ने भाषा प्रॉसेसिंग और कंटेंट जेनरेशन में नयी दिशा दी है.
क्वांटम कंप्यूटिंग (Quantum Computing)
2024 में क्वांटम कंप्यूटर के क्षेत्र में भी कई महत्वपूर्ण प्रगति हुई. IBM और Google जैसे बड़े टेक कंपनियों ने अपने क्वांटम कंप्यूटरों के नये वर्शन पेश किये हैं, जिनका उद्देश्य समस्याओं को हल करने की गति को मौजूदा सुपरकंप्यूटर से कई गुना अधिक बढ़ाना है.
5G नेटवर्क का विस्तार (5G Network)
5G की प्रौद्योगिकी ने तेज इंटरनेट स्पीड और कनेक्टिविटी के मामले में एक क्रांतिकारी बदलाव किया है. इसके चलते स्मार्टफोन और इंटरनेट ऑफ थिंग्स (IoT) डिवाइसेस की क्षमता में भी वृद्धि हुई है.
वर्चुअल रियलिटी और ऑगमेंटेड रियलिटी (VR / AR)
2024 में VR और AR ने गेमिंग, एंटरटेनमेंट, शिक्षा और स्वास्थ्य सेवाओं में नयी ऊंचाइयों को छुआ है. नये और उन्नत VR / AR हेडसेट्स और एप्लिकेशन का विकास हुआ है.
फ्लाइंग कार्स और ड्रोन टेक्नोलॉजी (Flying Cars & Drone Technology)
2024 में फ्लाइंग कार्स और ड्रोन टेक्नोलॉजी में बड़ी प्रगति हुई है. कई कंपनियों ने परीक्षण और प्रमाणन प्रक्रियाओं को शुरू किया है, जिससे भविष्य में हवाई यातायात में सुधार की संभावना बढ़ी है.
2024 में तकनीक के क्षेत्र में इनके अलावा, बायोइलेक्ट्रॉनिक्स और हेल्थ टेक में भी काफी काम हुआ है. 2024 में बायोइलेक्ट्रॉनिक्स और हेल्थ टेक्नोलॉजी ने स्वास्थ्य देखभाल को एक नयी दिशा दी है. स्मार्ट वियरेबल्स, स्वास्थ्य से संबंधित ऐप्स और AI-बेस्ड डायग्नोस्टिक टूल्स ने मेडिकल क्षेत्र में सुधार किया है. वहीं, सस्टेनेबिलिटी और ग्रीन टेक की बात करें, तो पर्यावरणीय चिंताओं को ध्यान में रखते हुए ग्रीन टेक्नोलॉजी में भी इस साल इनोवेशन हुआ है. सोलर पैनल्स, इलेक्ट्रिक वाहनों और ऊर्जा संरक्षण के नये तरीके सामने आये हैं.
Look Back 2024: ‘बदो-बदी’ से लेकर ‘चिन टपाक डम-डम’ तक, ये रहे 2024 के सबसे मजेदार मीम्स
Look Back 2024: इंस्टाग्राम पर सबसे ज्यादा फॉलोअर्स वाले 5 भारतीय सेलेब्स
Look Back 2024: Swiggy पर इस साल सबसे ज्यादा ऑर्डर हुई यह डिश, 158 ऑर्डर हर मिनट
Look Back 2024: गूगल से लोगों ने इस साल सबसे ज्यादा पूछे ये सवाल, देखें लिस्ट
Look Back 2024: गूगल ने बताया 2024 में भारत में सबसे ज्यादा क्या हुआ सर्च