Look Back 2024: साल 2024 में सोशल मीडिया पर मीम्स की बाढ़ आयी और कई ऐसे मीम्स रहे जो आम बातचीत का हिस्सा बन गए. इन मीम्स ने यूजर्स को हंसी-खुशी का मौका दिया और वे बार-बार वायरल होते रहे. इस साल के कुछ प्रमुख मीम्स जैसे ‘चिन टपाक डम डम’ और ‘बदो-बदी’ को लोग खूब शेयर करते रहे और वीडियो भी बनाये. सोशल मीडिया पर लोगों ने इन मीम्स को जमकर एंजॉय किया और अब साल के खत्म होने पर इन ट्रेंडिंग मीम्स को एक बार फिर से याद किया जा सकता है. 2024 के कुछ मजेदार वायरल मीम्स, जैसे ‘अहा टमाटर बड़े मजेदार’ ने भी यूजर्स के बीच खूब सुर्खियां बटोरीं.
‘बदो बदी’ सॉन्ग हुआ जमकर वायरल
साल 2024 में ‘आए हाय ओए होय, बदो बदी बदो बदी’ गाना सोशल मीडिया पर बहुत ट्रेंड करता रहा. यह गाना खासकर रील्स, फेसबुक स्टोरी और यूट्यूब रील्स पर वायरल हुआ. जहां यूजर्स ने इस ट्यून के साथ कई मजेदार रील्स बनायी. इस गाने में दिख रहे शख्स चाहत फतेह अली खान हैं, जो एक 59 वर्षीय पाकिस्तानी सिंगर हैं. उनका यह गाना पूरे साल सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बना रहा.
बदोबदी अब इस दुनिया में नहीं रहा
‘नहीं जगह है, बहुत जगह है’
साल 2024 में एक वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुआ, जिसमें दो लोग बस में सीट के लिए लड़ाई करते नजर आये. एक व्यक्ति कहता है ‘अरे नहीं जगह है’, जबकि दूसरा जवाब देता है ‘बहुत जगह है’. इस वीडियो को लोगों ने अलग-अलग मौके पर सेट करके मजेदार कंटेंट के रूप में पेश किया, और यह खूब वायरल हुआ. मीमर्स ने इस वीडियो की इस नोंक-झोंक पर कई मजेदार मीम्स बनाये, जो सोशल मीडिया पर जबरदस्त पॉपुलर हुए.
‘एक मछली पानी में गई छपाक’
साल 2024 में ‘एक मछली पानी में गई छपाक, दो मछली पानी में गई छपाक… छपाक…’ वाला रील इंस्टाग्राम पर बहुत वायरल हुआ. इस रील में एक ग्रुप दोस्त इस गेम को खेलते हुए दिखाई देते हैं, जहां वे इस गीत को गाते हैं. इस वीडियो को 8 करोड़ से ज्यादा व्यूज मिले थे और कई लोग इस ऑडियो का इस्तेमाल करके अपने खुद के वीडियो बनाये. इसके साथ ही, इस पर कई मजेदार मीम्स भी बने, जो सोशल मीडिया पर खूब पॉपुलर हुए.
‘अहा टमाटर बड़े मजेदार’
नर्सरी राइम अहा टमाटर बड़े मजेदार साल 2024 में खूब वायरल रहा. इस ट्यून पर लोगों ने कई रील्स बनाये, जिनमें स्कूल टीचर्स भी शामिल थीं, जिन्होंने इसे बच्चों को सिखाने के लिए इस्तेमाल किया. इस वीडियो के वायरल होने के बाद, टीचर्स को ट्रोल भी किया गया. छोटे बच्चों का पसंदीदा गाना अहा टमाटर बड़े मजेदार इस साल के सबसे वायरल वीडियो में से एक रहा, जिसमें बच्चों और बड़ों को थिरकते हुए देखा गया.
‘चिन टपाक डम डम’ भी हुआ जमकर वायरल
चिन टपाक डम डम 2024 के टॉप 10 रील्स में शुमार रहा. यह मीम छोटा भीम शो के एक कैरेक्टर की क्लिप से लिया गया था, जिसे लोग अपनी तरह से एडजस्ट करके मजेदार मीम्स बना कर धड़ल्ले से शेयर करने लगे. कुछ वीडियो में इस मीम के अर्थ पर भी प्रकाश डाला गया और यह सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हुआ.
Chin Tapak Dum Dum का मतलब क्या है? कहां से आया यह ट्रेंड और इंटरनेट पर कैसे हुआ वायरल?