Louis Vuitton के Earbuds के दाम जानकर उड़ जाएंगे होश, कीमत इतनी कि खरीद लेंगे 2 आईफोन!

मशहूर और महंगे ब्रांड लुई वुइटन ने ईयरबड लॉन्च किया है, जो इस समय चर्चा में है. इसकी कीमत इतनी है जिसे जानकर आप अपनो सिर पकड़ लेंगे. चलिए आपको बताते है इसमें क्या खास है.

By Divya Keshri | December 21, 2023 1:18 PM
an image

स्मार्टफोन और ईयरफोन आजकल की दुनिया में लोगों का एक अभिन्न अंग हैं. बाजार में कई तरह के ईयरफोन उपलब्ध हैं और हर शख्स की अपनी पसंद और च्वाइस है. बाजार में एक से बढ़कर एक ईयरफोन है, जो अलग-अलग कीमतों में आपको मिल जाएगी. अब मशहूर और महंगे ब्रांड लुई वुइटन ने ईयरबड लॉन्च किया है, जो इस समय चर्चा में है. इसकी कीमत इतनी है जिसे जानकर आप अपनो सिर पकड़ लेंगे. चलिए आपको बताते है इसमें क्या खास है.

लुई वुइटन ईयरबड

लुई वुइटन होराइजन लाइट अप ईयरबड इसी साल मार्च में लॉन्च किए गए थे. ये आपको पांच कलर यानी लाल, नीला, सुनहरा, ब्लैक और सिल्वर कलर में आपको मिल जाएगा. नया ईयरबड में थोड़ा घुमावदार डिज़ाइन, एक हल्का एल्यूमीनियम फ्रेम और स्टेनलेस स्टील फिनिशिंग समेत कई आकर्षण हैं. दूसरे ईयरबड की तरह इसमें ब्लूटूथ में मल्टीपॉइंट फीचर है. इसकी एक खास बात ये है कि ये ईयरबड एक बार चार्ज करने पर 28 घंटे तक चल सकता है. वहीं, ये काफी महंगे है और इसकी कीमत बहुत ज्यादा है.

लुई वुइटन ईयरबड की कीमत

लुई वुइटन ईयरफोन की कीमत 1,660 अमेरिकी डॉलर है, जो भारतीय रुपए में लगभग 1.38 लाख रुपए है. बता दें कि दीपिका पादुकोण लुई वुइटन की अंतर्राष्ट्रीय ब्रांड एंबेसडर हैं. हाल ही में दीपिका ने तिरूपति बालाजी मंदिर में दर्शन किए. उनके साथ उनकी बहन अनीशा, पिता प्रकाश पदुकोण, मां उज्जला पदुकोण भी साथ में दिखे. गौरतलब है कि एक दिन पहले गुरुवार शाम को दीपिका अनीशा के साथ तिरुमाला पहुंची थीं. दीपिका की तिरूपति यात्रा ऐसे समय में हुई है जब वह अपनी फिल्म फाइटर की रिलीज की तैयारी कर रही हैं. फाइटर दीपिका पादुकोण और ऋतिक रोशन का पहला सहयोग है. सिद्धार्थ आनंद के इस फिल्म में अनिल कपूर और करण सिंह ग्रोवर भी है. ऋतिक और सिद्धार्थ ने बैंग बैंग और 2019 की हिट वॉर जैसी फिल्मों में साथ काम किया है.

Also Read: तिरुमाला मंदिर पहुंचीं दीपिका पादुकोण, साथ में नजर आई बहन, Fighter एक्ट्रेस का ये वीडियो आया सामने

Exit mobile version