Mahakumbh 2025: गूगल पर सर्च करेंगे महाकुंभ तो स्क्रीन पर बरसेंगी गुलाब की पंखुड़ियां,  आया खास फीचर

Mahakumbh 2025: गूगल पर महाकुंभ सर्च करते ही एक खास गुलाब का एनिमेशन दिखेगा, जो पूरे गूगल होम पेज पर दिखाई देगा. यह एनिमेशन मोबाइल और पीसी दोनों ही वर्जन पर ऐक्टिवेट किया गया है. महाकुंभ के शुभ अवसर पर गूगल ने यह फीचर सर्च में जोड़ा है, जिससे यूजर्स को एक अनोखा अनुभव मिलेगा.

By Rajeev Kumar | January 13, 2025 7:42 PM

Mahakumbh 2025: महाकुंभ (Maha Kumbh) के मौके पर गूगल ने इंडिया सर्च में एक खास एफेक्ट ऐड किया है. जब आप हिंदी या अंग्रेजी में महाकुंभ अथवा Mahakumbh सर्च करते हैं, तो गूगल होम पेज पर फूलों की बारिश का एनिमेशन दिखाई देता है. यह गूगल का एक खास इंटरएक्टिव टूल है, जिसे खास अवसरों पर एक्टिवेट किया जाता है. गूगल पर यह एनिमेशन कीवर्ड-बेस्ड होता है और महाकुंभ अथवा Mahakumbh एक टॉप ट्रेंडिंग कीवर्ड है. इस एफेक्ट के जरिये गूगल महाकुंभ के महत्व को खास तरीके से मना रहा है और लोग लगातार इस बारे में सर्च कर रहे हैं.

स्क्रीन पर गुलाब की पंखुड़ियां

गूगल ऐप में Mahakumbh सर्च करते ही मोबाइल स्क्रीन पर गुलाब की पंखुड़ियां भर जाती हैं. इसके साथ ही तीन ऑप्शन्स भी दिखाई देते हैं. गुलाबी रंग के तीन आइकॉन्स जो स्क्रीन के राइट बॉटम में होते हैं. डेस्कटॉप पर भी ये आइकॉन्स बॉटम में दिखाई देते हैं. यदि फ्लोरल एनिमेशन नहीं दिख रहा, तो आप बॉटम आइकॉन पर टैप कर सकते हैं. फोन में आप X आइकॉन से एनिमेशन रोक सकते हैं और फिर सेलेब्रेशन आइकॉन को टैप करने पर स्क्रीन गुलाब की पंखुड़ियों से फिर से भर जाती है. इस स्क्रीन के बॉटम में Share आइकन भी होता है, जिसे टैप करके आप इस एनिमेशन को किसी के साथ शेयर कर सकते हैं.

मिलेंगी महाकुंभ से जुड़ी जानकारियां

Mahakumbh 2025 के अवसर पर आया गूगल का यह खास फीचर है. जब कोई यूजर Mahakumbh सर्च करता है, तो पिंक रोज एनिमेशन के साथ विजुअल समरी का ऑप्शन पहले नंबर पर दिखता है. इसमें महाकुंभ से जुड़ी जरूरी जानकारियां दी गई हैं, जैसे हेल्पलाइन नंबर, इमरजेंसी सर्विसेज, कुंभ मैप, कुंभ ऐप और रेलवे स्टेशन्स की जानकारी. इसके अलावा, इस विजुअल समरी में Wikipedia लिंक भी है, जो यूजर्स को Mahakumbh से संबंधित अधिक जानकारी के लिए Wiki वेबसाइट पर रीडायरेक्ट करता है. अगर किसी कॉन्टैक्ट को इस जानकारी को शेयर किया जाता है, तो उन्हें एक लिंक मिलता है, जिस पर क्लिक करते ही गूगल Mahakumbh Mela के कीवर्ड पर रीडायरेक्ट कर देता है और पिंक रोज एनिमेशन एक्टिवेट हो जाता है.

Maha Kumbh 2025: परंपरा और तकनीक का अद्भुत संगम, AI से श्रद्धालुओं को मिलेगा सटीक मार्गदर्शन

Maha Kumbh 2025: महाकुंभ के लिए PhonePe लायी खास इंश्योरेंस, 59 रुपये का है प्लान, पढ़ें पूरी खबर

Kumbh Mela Ticket Booking: भारतीय रेलवे का बड़ा तोहफा, QR कोड से टिकट बुक कर पाएंगे श्रद्धालु

Next Article

Exit mobile version