14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Manta Ray: अमेरिका ने बनाया अंडरवाटर ड्रोन; समंदर में जहां नहीं जा सकता इंसान, वहां जाकर करेगा जासूसी और रिसर्च

Manta Ray: अमेरिका ने ऐसा मानवरहित ड्रोन बनाया है, जो समंदर में इंसान की पहुंच से दूर जगहों पर भी जा सकता है. यह लंबे समय तक समंदर में गोते लगाते हुए खोजबीन, रिसर्च या जासूसी कर सकता है.

खास बातें –

ड्रोन को कई तरह के पेलोड लगा कर अलग-अलग मिशन पर भेजा जा सकता है
यह पूरी तरह से ऑटोनॉमस है, इसे फोल्ड कर कहीं भी ले जाया जा सकता है
बिना आवाज किये लंबे समय तक समुद्र के अंदर गहराई तक गोता लगा सकता है

Manta Ray: अमेरिका ने ऐसा मानवरहित अंडरवाटर ड्रोन बनाया है, जो लंबे समय तक समुद्र के अंदर रह सकता है. यह समुद्र के अंदर वहां भी जा सकता है, जहां इंसान नहीं जा सकता. इसका इस्तेमाल गहरे समुद्र में खोजबीन, रिसर्च और जासूसी के लिए किया जा सकता है. हथियार के तौर पर भी इसका इस्तेमाल हो सकता है.

मांटा रे अंडरवाटर व्हीकल है नाम

अमेरिका की डिफेंस एडवांस्ड रिसर्च प्रोजेक्ट्स एजेंसी (डीएआरपीए) ने इसकी डिजाइन बनायी है, जो विशालकाय समुद्री मछली मांटा रे पर आधारित है. इसी मछली के नाम पर इसे मांटा रे अंडरवाटर व्हीकल नाम दिया गया. नॉर्थरोप ग्रुम्मन कंपनी की ओर से तैयार इस ड्रोन को कई तरह के पेलोड लगाकर अलग-अलग मिशन पर भेजा जा सकता है.

Alexa ने बंदरों के झुंड से बचायी मासूम बच्चियों की जान, काम आयी यूजर की सूझबूझ

फोल्ड कर कहीं भी ले जा सकते हैं

मांटा रे अंडरवाटर व्हीकल पूरी तरह से ऑटोनॉमस है. बिना आवाज लंबे समय तक यह अपने हिसाब से समुद्र के अंदर काफी गहराई तक गोता लगा सकता है. यह एक मानवरहित अंडरवाटर ड्रोन है, जो लंबे समय के लिए समंदर के अंदर रह सकता है. इसका इस्तेमाल समुद्र के अंदर खोजबीन, रिसर्च और जासूसी जैसे कार्यों में हो सकता है. मांटा रे अंडरवाटर व्हीकल मॉड्यूलर है. इसे फोल्ड कर कहीं भी ले जाया जा सकता है.

खास है व्हीकल की बॉडी

सिंगापुर के वैज्ञानिकों ने 2017 में मांटा रे की तरह दिखने वाला रोबोट बनाया था, जो लचीले पंखों से पानी में तैर सकता है. डिफेंस एडवांस्ड रिसर्च प्रोजेक्ट्स एजेंसी के मुताबिक मांटा रे अंडरवाटर व्हीकल की मदद से भविष्य में रेस्क्यू ऑपरेशन भी किया जा सकता है. व्हीकल की बॉडी को ऐसी धातु से तैयार किया गया है, जो समुद्र की गहराई में भारी दबाव बर्दाश्त कर ले और इसमें जंग न लगे. इसे अनमैन्ड अंडरसी व्हीकल (यूयूवी) की श्रेणी में रखा गया है.


Bizarre News: अब गर्लफ्रेंड को ले जाएं अंतरिक्ष में डिनर डेट पर, जानिए कितने पैसे होंगे खर्च

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें