19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Moshi AI: मिलिए इस नया ‘मोशी’ एआई से, बिना इंटरनेट भी चुटकियों में देता है जवाब

Moshi AI: इस फ्रांसीसी मोशी एआई को आठ शोधकर्ताओं की टीम ने छह महीने में शुरू से विकसित किया है जिसके कारण यह काफी एडवांस तरीके से काम करता है...

Moshi AI: टेक्नोलॉजी के बदलते परिदृश्य को देखते हुए यह कहना कतई गलत नहीं होगा कि मौजूदा समय में एआई वॉर चल रहा है. ऐसा इसलिए क्योंकि हर एक कंपनी खुद की एआई मॉडल तैयार करने में लगी हुई है. इसी बीच फ्रांसीसी एआई कंपनी क्युताई ने “मोशी” नामक एक नया एआई-ऑपरेडेट चैटबॉट को डेवलप किया है जो चैटजीपीटी के एडवांस्ड वॉयस मोड के समान फीचर्स प्रदान करता है. मोशी एआई आपकी आवाज की टोन को समझ सकता है और उसका अर्थ भी निकाल सकता है. खास बात यह है कि इस एआई का इस्तेमाल ऑफलाइन मोड में भी किया जा सकता है.

लार्ज लैंग्वेज मॉडल (एलएलएम) पर आधारित यह चैटबॉट वर्तमान में सभी के लिए उपलब्ध है और यह विभिन्न लहजे और 70 अलग-अलग भावनात्मक बोलने की शैलियों में बात कर सकता है. मोशी एक साथ दो ऑडियो स्ट्रीम को भी संभाल सकता है, मतलब यह एक ही समय में सुन और बोल सकता है. क्युताई एआई कंपनी का कहना है कि इसका उद्देश्य मोशी को मानवीय बातचीत की विभिन्न बारीकियों को सिखाना था.

मोशी काफी छोटा है और इसे सिर्फ आठ शोधकर्ताओं की टीम ने छह महीने में शुरू से विकसित किया है. अब तक के आए रिपोर्ट के मुताबिक इसे टेक्स्ट-टू-स्पीच तकनीक का उपयोग करके 1,00,000 सिंथेटिक संवादों पर प्रशिक्षित किया गया था. कंपनी का कहना है कि इसका लक्ष्य चैटबॉट को एक ओपन सोर्स प्रोजेक्ट बनाना है, यानी मॉडल के कोड और फ्रेमवर्क को सभी के लिए उपलब्ध कराना है, ताकि यूजर्स गोपनीयता की चिंता किए बिना चैटबॉट का सुरक्षित रूप से उपयोग कर सकें.

Robot Suicide Case: रोबोट भी नहीं झेल पाया काम का तनाव, सीढ़ी से कूदकर कर लिया सुसाइड

Global IndiaAI Summit 2024: AI से उत्पन्न खतरों से निपटने के लिए अश्विनी वैष्णव ने कही ये बात

Google first AI Dress: दुनिया का पहला AI ड्रेस देखा क्या? सामने से गुजरने वालों के फेस ऐसे होता डिटेक्ट

WhatsApp के मेटा AI में यूजर्स को मिलेंगे ये मजेदार फीचर्स

Grok AI के तीसरे वर्जन का एलन मस्क ने कर दिया ऐलान, ChatGPT के लिए खड़ी होगी चुनौती?

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें