Loading election data...

Meta AI In Hindi: मेटा एआई को मिला 7 नई भाषाओं का सपोर्ट, अब हिंदी में भी पूछ सकेंगे सवाल

Meta AI New Feature: इस अपडेट से व्हाट्सऐप, इंस्टाग्राम, मैसेंजर और फेसबुक पर मेटा एआई के साथ हिंदी में भी बातचीत कर सकेंगे...

By Vikash Kumar Upadhyay | July 24, 2024 5:51 PM

Meta AI In Hindi: मेटा एआई, यूजर्स का एक्सपीरियंस बेहतर करने के लिए नए अपडेट को जारी करते रहता है. इसी बीच अब मेटा एआई ने एक नया अपडेट जारी किया है. मेटा एआई का यह नया अपडेट एआई असिस्टेंट की क्षमताओं को बढ़ाता है.

मेटा एआई के नए अपडेट के जरिए यूजर्स अब अलग-अलग भाषाओं में मेटा एआई असिस्टेंट से बातचीत कर पाएंगे. इस अपडेट से व्हाट्सऐप, इंस्टाग्राम, मैसेंजर और फेसबुक पर मेटा एआई के साथ बातचीत कर सकेंगे. मेटा के इस नए अपडेट का अपने फोन पर इस्तेमाल करने के लिए आपको अपने ऐप को अपडेट करना होगा.

7 नई भाषाओं में बातचीत कर सकेंगे यूजर्स

कैलिफोर्निया के मेन्लो पार्क स्थित कंपनी ने बयान में कहा है कि आप व्हाट्सऐप, इंस्टाग्राम, मैसेंजर और फेसबुक पर मेटा एआई के साथ- हिंदी ‘हिंदी-रोमनकृत लिपि’, फ्रेंच, जर्मन, इतालवी, पुर्तगाली और स्पेनिश जैसी नई भाषाओं में भी बातचीत कर सकते हैं. जल्द ही और भी भाषाएं शामिल की जाएंगी.

मेटा एआई अब 22 देशों में उपलब्ध

ध्यान देने वाली बात यह है कि मेटा एआई अब 22 देशों में उपलब्ध है. कंपनी ने अर्जेंटीना, चिली, कोलंबिया, इक्वाडोर, मेक्सिको, पेरू और कैमरून में इसकी सेवाएं हाल ही में शुरू हुई हैं. बहुभाषी क्षमताओं के व्यापक दायरे का अर्थ यह भी है कि यूजर्स अब गणित और कोडिंग जैसे अधिक जटिल प्रश्नों के लिए हिंदी में सहायता के लिए उन्नत मेटा एआई मॉडल का उपयोग कर सकते हैं. भाषा इनपुट के साथ.

WhatsApp Meta AI Studio: व्हाट्सऐप ला रहा रोबोटिक फीचर, एक क्लिक में देगा हर सवाल का जवाब

Meta AI भारत में आयी; Facebook, WhatsApp और Instagram पर मिलेगा फ्री ऐक्सेस, ऐसे करें यूज

AI ने बनायी भारतीय-अमेरिकी सेलिब्रिटीज की अश्लील इमेज, एक्शन के लिए Meta ने मांगी लोगों की राय

Technology Trending Video

Next Article

Exit mobile version