Meta AI भारत में आयी; Facebook, WhatsApp और Instagram पर मिलेगा फ्री ऐक्सेस, ऐसे करें यूज

Meta AI को भारत में एंट्री मिल गई है. फेसबुक की पेरेंट कंपनी मेटा का यह एआई Llama 3 पर बेस्ड सबसे अडवांस LLM यानी लार्ज लैंग्वेज मॉडल है. अब आप व्हॉट्सऐप, फेसबुक और इंस्टाग्राम मेटा प्लैटफॉर्म्स पर फ्री में मेटा एआई यूज कर सकते हैं.

By Rajeev Kumar | June 24, 2024 1:36 PM
an image

Meta AI India Roll Out : मेटा ने अपने भारतीय ग्राहकों के लिए कंपनी का एआई चैटबॉट रोलआउट करना शुरू कर दिया है. भारतीय यूजर्स अब फ्री में मेटा एआई का इस्तेमाल कर सकते हैं. मेटा एआई का इस्तेमाल फेसबुक, व्हॉट्सऐप, इंस्टाग्राम और मैसेंजर पर किया जा सकता है. इसके अलावा, इंटरनेट यूजर्स Meta.ai वेबसाइट पर विजिट कर मेटा एआई का इस्तेमाल कर सकते हैं. मेटा एआई हालांकि भारत में फेजवाइज रोलआउट हो रहा है, ऐसे में सभी यूजर्स को इसका ऐक्सेस नहीं है.

मेटा ने भारत में अपने एआई असिस्टेंट मेटा एआई को व्हाॅट्सऐप, फेसबुक, मैसेंजर, इंस्टाग्राम और मेटा.एआई पोर्टल पर उपलब्ध कराने की घोषणा की है. सोशल मीडिया क्षेत्र की दिग्गज कंपनी ने बताया है कि इसके साथ लोग अब मेटा एआई का इस्तेमाल उसके विभिन्न ऐप पर फीड्स और चैट में कर अपना काम पूरा कर सकेंगे, कंटेंट बना सकेंगे और किसी विषय में गहराई तक जा सकेंगे और इसके लिए उन्हें उस ऐप से हटना नहीं होगा, जिसका वे इस्तेमाल कर रहे हैं.

मेटा एआई दुनिया के अग्रणी एआई असिस्टेंट में से है. अब व्हाॅट्सऐप, फेसबुक, मैसेंजर, इंस्टाग्राम और मेटा.एआई पर यह उपलब्ध है. कंपनी ने कहा कि इसे मेटा लामा 3 के साथ बनाया गया है, जो हमारा अब तक का सबसे उन्नत एलएलएम है. मेटा ने इसे भारत में अंग्रेजी और हिंदी में पेश करने की घोषणा की है. मेटा ने पिछले साल पहली बार कनेक्ट में मेटा एआई की घोषणा की थी, और अप्रैल से यह दुनियाभर के यूजर्स के लिए लामा 3 के साथ निर्मित मेटा एआई का नवीनतम संस्करण पेश कर रही है.

Who Is Zara Shatavari: ‘ब्यूटी विद ब्रेन’ जारा शतावरी के बारे में यहां जानें सब कुछ

Apple और OpenAI की पार्टनरशिप से जल-भुन गए Elon Musk ? दे डाली iPhone बैन करने की धमकी

ChatGPT Edu यूनिवर्सिटीज में AI का इस्तेमाल बनायेगा आसान, OpenAI का नया टूल जानिए कैसा है

कैसे करें मेटा एआई का इस्तेमाल?

मेटा एआई को आप फिलहाल अंग्रेजी में इस्तेमाल किया जा सकता है. इस चैटबॉट का इस्तेमाल व्हॉट्सऐप, इंस्टाग्राम, फेसबुक और मैसेंजर के साथ किया जा सकता है. सर्च बार में जैसे ही आप Meta AI को सर्च करेंगे, आपके पास चैटिंग के चैट पेज का ऑप्शन रहेगा. मेटा एआई का इस्तेमाल आप ठीक उसी तरह कर सकते हैं, जैसे चैटजीपीटी का करते हैं. मेटा यूजर अपने किसी भी सवाल को इंग्लिश में टाइप कर सेंड कर सकता है. इसके बाद मेटा एआई आपके सवाल का जवाब दे देगा.

टेक्स्ट और इमेज भी जेनरेट करता है मेटा एआई

मेटा एआई का इस्तेमाल व्हॉट्सऐप, इंस्टाग्राम, फेसबुक और मैसेंजर के लिए फ्री है. मेटा के किसी भी प्लैटफॉर्म पर आप इस चैटबॉट से चैट कर सकते हैं. मेटा एआई में अच्छी बात यह है कि इस चैटबॉट से टेक्स्ट के अलावा, आप इमेज भी जेनरेट करा सकते हैं. आपको जैसी इमेज चाहिए, उसके बारे में बताकर चैटबॉट से मनचाही पिक्चर पा सकते हैं. इस एआई चैटबॉट की सुविधा वर्तमान में 12 से ज्यादा देशों के लिए रोलआउट हो चुकी है.

Truecaller लाया AI फीचर, अब Fraud Call करने वालों की खुलेगी पोल

Gemini vs Copilot vs Grok vs Ernie: कौन सा एआई टूल है सबसे बेहतर? जानें

Exit mobile version