22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Meta AI का अपडेट आया, Llama 3 के साथ मिला अपग्रेड

Meta AI Llama 3 Upgrade : मेटा एआई का लार्ज लैंग्वेज मॉडल लामा 3 का नया वर्जन आ चुका है. मार्क जुकरबर्ग ने इस पर कहा है कि मेटा एआई का लक्ष्य सबसे बुद्धिमान एआई असिस्टेंट होना है.

Meta AI Llama 3 Upgrade: मार्क जुकरबर्ग (Mark Zuckerberg) के स्वामित्व वाली फेसबुक (Facebook) की पैरेंट कंपनी मेटा (Meta) ने अपना लार्ज लैंग्वेज मॉडल लामा 3 (Llama 3) का नया वर्जन लॉन्च कर दिया है. यह नया मॉडल मेटा एआई (Meta AI) असिस्टेंट को नयी शक्ति प्रदान करेगा, जो प्रश्नों के उत्तर दे सकता है और कई काम कर सकता है.

मेटा के ऐप्स पर आयेगा अपडेट

Meta अपने प्लैटफॉर्म पर अपनी AI सेवाओं का दायरा बढ़ाने के लिए कई तरह की बड़ी तैयारियां कर रहा है. मेटा ने अपने एआई चैटबॉट को अपने लेटेस्ट लार्ज लैंग्वेज मॉडल, लामा 3 के साथ अपग्रेड किया है और अब वह इसे कई देशों में अपने चार प्रमुख ऐप्स- फेसबुक, मैसेंजर, इंस्टाग्राम और व्हाट्सऐप के सर्च बार में रोल-आउट कर रही है. इसके साथ ही, कंपनी ने नये फीचर्स भी जारी किये हैं.

AI Tool In Whatsapp: AI बदल देगा व्हाट्सएप की दुनिया!

मेटा एआई की अमेरिका से पिछले साल हुई शुरुआत

मार्क जुकरबर्ग की कंपनी मेटा ने सबसे पहले मेटा एआई को पिछले साल अमेरिका में लॉन्च किया. अब कंपनी ऑस्ट्रेलिया, कनाडा, घाना, जमैका, मलावी, न्यूजीलैंड, नाइजीरिया, पाकिस्तान, सिंगापुर, दक्षिण अफ्रीका, युगांडा, जाम्बिया और जिम्बाब्वे सहित एक दर्जन से अधिक देशों में अंग्रेजी भाषा में चैटबॉट का विस्तार कर रही है.

मेटा एआई का लक्ष्य सबसे बुद्धिमान एआई असिस्टेंट होना

मेटा एआई के लार्ज लैंग्वेज मॉडल लामा 3 का नया वर्जन लॉन्च करते हुए मेटा के सीईओ मार्क जुकरबर्ग ने कहा कि मेटा एआई का लक्ष्य सबसे बुद्धिमान एआई असिस्टेंट होना है, जिसे लोग दुनियाभर में स्वतंत्र रूप से उपयोग कर सकें. लामा 3 का इस्तेमाल हमें मूल रूप से ऐसा महसूस कराता है, जैसे हम वहां मौजूद हैं.

Alexa ने बंदरों के झुंड से बचायी मासूम बच्चियों की जान, काम आयी यूजर की सूझबूझ

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें