Meta Connect 2024 में मार्क जुकरबर्ग ने जो Quest 3S हेडसेट और Orion स्मार्ट ग्लास लॉन्च किये, उससे क्या होगा?

Meta Connect 2024 में मार्क जुकरबर्ग ने वर्चुअल टेक्नोलॉजी से जुड़े प्रॉडक्ट्स लॉन्च किये हैं. मेटा ने अपने करोड़ों फैंस के लिए दो शानदार वीआर हेडसेट, Meta Quest 3 और Meta Quest 3s के साथ Orion स्मार्ट ग्लास भी लॉन्च किये हैं. आइए जानें इनके बारे में-

By Rajeev Kumar | September 26, 2024 12:38 AM

Meta Connect 2024 Highlights: टेक सेक्टर की बड़ी कंपनी मेटा ने अपना मेगा इवेंट मेटा कनेक्ट 2024 आयोजित किया. इस एन्युअल इवेंट की शुरुआत कंपनी के सीईओ मार्क जुकरबर्ग ने की. मेटा ने इस इवेंट के माध्यम से टेक्नोलॉजी के जगत में कुछ नये प्रोडक्ट पेश किये. इनमें Meta Quest 3 और Meta Quest 3s वीआर हेडसेट के साथ Orion स्मार्ट ग्लास पेश किये गए.

Meta के CEO मार्क जुकरबर्ग ने अब तक के सबसे एडवांस्ड स्मार्ट ग्लास, Orion को पेश किया है. यह AR ग्लास अभी हालांकि प्रोटोटाइप स्टेज में है, लेकिन इनमें दिए गए फीचर्स निश्चित रूप से हैरान कर देनेवाले हैं. कंपनी ने इसे दुनिया का सबसे उन्नत स्मार्ट ग्लास बताया है. Orion एक स्टैंडअलोन स्मार्ट ग्लास है, जिसमें कोई वायर नहीं है और इसका वजन 100 ग्राम से भी कम है. Orion देखने में सामान्य चश्मे जैसा लगता है, लेकिन इसमें होलोग्राफिक डिस्प्ले शामिल है. यह कंपनी का पहला फुल होलोग्राफिक ऑग्मेंटेड रियलिटी (AR) ग्लास है.

Orion Glass के बारे में मार्क जुकरबर्ग ने बताया कि इसमें एक विशेष डिस्प्ले है और यह नये आर्किटेक्चर पर आधारित है. इसमें छोटे प्रोजेक्टर्स दिये गए हैं, और इसे नैनोस्केल कंपोनेंट्स और कस्टम सिलिकॉन के साथ सेंसर्स द्वारा बनाया गया है. Orion ग्लास को वॉयस के माध्यम से कंट्रोल किया जा सकता है. इसमें आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस का इंटीग्रेशन और न्यूरल इंटरफेस दिया गया है, जो कंपनी के रिस्ट-बेस्ड न्यूरल इंटरफेस में शामिल है.

Meta Orion Glass

Meta Quest 3 और Meta Quest 3s में शानदार परफॉर्मेंस मिलनेवाली है. कंपनी ने इनमें स्नैपड्रैगन चिपसेट का सपोर्ट दिया है, साथ ही, हाई रेजॉल्यूशन डिस्प्ले और पैनकेक जैसे फीचर्स के साथ इन्हें डिजाइन किया गया है. इसमें रीडिजाइन टच प्लस कंट्रोलर फीचर भी शामिल है. क्वेस्ट 3 को कंपनी उन सभी देशों में पेश करेगी, जहां वर्तमान में मेटा क्वेस्ट का सपोर्ट उपलब्ध है. इस डिवाइस की कीमत भारत में 25 हजार रुपये रखी गई है.

मेटा के लेटेस्ट क्वेस्ट हेडसेट वर्चुअल टेक्नोलॉजी के लिए बेहद महत्वपूर्ण साबित होनेवाले हैं. कंपनी ने इन्हें कई नये फीचर्स से लैस किया है. मार्क जुकरबर्ग के अनुसार, यह एक ऑल-इन-वन सिस्टम है, जिसमें यूजर्स एक साथ कई तरह के टास्क परफॉर्म कर सकते हैं. इसमें एक साथ मल्टीप्लेयर गेम्स खेलना और लाइव शो देखना भी संभव है. इसमें उच्च रेजॉल्यूशन, मजबूत प्रदर्शन और एक पतला अधिक आरामदायक फॉर्म फैक्टर मिलेगा.

Meta quest 3s headset

मेटा एआई का हिंदी में कैसे करें इस्तेमाल?

Mark Zuckerberg घर के पीछे क्यों लगायी पत्नी प्रिसिला की मूर्ति? क्या है इसका रोमन कनेक्शन?

Mark Zuckerberg लेकर आये सबसे बड़ा और सबसे पावरफुल Open Source AI

AI जेनरेटेड न्यू जॉब्स का फायदा उठाने के लिए भारत के पास प्लस प्वॉइंट, मेटा इंडिया ने बतायी वजह

Next Article

Exit mobile version