Meta Fined: यूरोपियन यूनियन ने फेसबुक की पैरेंट कंपनी मेटा पर 80 करोड़ यूरो की पेनाल्टी लगायी है. यह पेनाल्टी कंपनी की मार्केटप्लेस ऑनलाइन क्लासिफाइड एडवर्टाइजमेंट बिजनेस से जुड़ी गलत एक्टिविटीज के लिए लगाया गया है.
मेटा ने अपनी मार्केट पोजिशन का गलत इस्तेमाल किया
27 मेंबर्स वाले यूरोपियन यूनियन की कार्यकारी इकाई यूरोपीय आयोग और प्रतिस्पर्धा आयोग ने लंबे समय से चल रही जांच के बाद 79.77 करोड़ यूरो (84.1 करोड़ डॉलर) का जुर्माना लगाया है. रेगुलेटर्स ने जांच में पाया कि कंपनी ने अपने दबदबे की स्थिति का गलत इस्तेमाल किया और प्रतिस्पर्धा-रोधी गतिविधियों में लगी रही.
कंपिटीशन को प्रभावित करने का आरोप
ब्रसेल्स ने मेटा पर ऑनलाइन वर्गीकृत ऐड-बिजनेस को अपने सोशल नेटवर्क से जोड़कर कंपिटीशन को प्रभावित करने का आरोप लगाया था. कंपनी पर फेसबुक यूजर्स को स्वत: रूप से मार्केटप्लेस से जोड़ने की व्यवस्था का आरोप लगा था.
मेटा की शर्तों पर सवाल
इस बात की भी चिंता जतायी गयी थी कि मेटा अपनी सेवा शर्तों के साथ गलत व्यापारिक शर्तें लगा रही थी. यह सिस्टम उसे कंपनी के मार्केटप्लेस को लाभ पहुंचाने के लिए फेसबुक या इंस्टाग्राम पर विज्ञापन करने वाले कंपिटीटर्स से आये विज्ञापन सु जुड़े आंकड़ों का इस्तेमाल करने के लिए ऑथराइज करती थी.
फैसले के खिलाफ मेटा करेगी अपील
पीटीआई भाषा की रिपोर्ट के अनुसार, मेटा ने इस मामले पर अपने बयान में कहा है कि इस फैसले में ऐसा कोई सबूत नहीं है कि उसके कदम से प्रतिद्वंद्वी कंपनियों या उपभोक्ताओं को कोई नुकसान पहुंचा हो. कंपनी ने कहा कि वह फैसले के खिलाफ अपील करेगी.
Reels On WhatsApp: अब व्हाट्सऐप पर भी आप देख सकेंगे इंस्टाग्राम रील्स, जानिए कैसे
मेटा एआई का हिंदी में कैसे करें इस्तेमाल?