16.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Telegram में AI का मिलेगा मजा, ऐप में Microsoft का जुड़ गया ये AI टूल

Telegram News: अगर आप टेलीग्राम यूजर है तो ये खबर आपके काम की हो सकती है. टेलीग्राम में अब Microsoft का नया एआई टूल जुड़ गया है जिसकी मदद से आप बहुत कुछ कर पाएंगे, आगे इसके बारे में पढ़कर आप पूरी जानकारी ले सकते हैं.

Telegram Update News: लोकप्रिय सोशल मीडिया प्लेटफ़ॉर्म Telegram को आज लाखों लोग इस्तेमाल कर रहे हैं. इन यूजर्स के लिए कंपनी ने नया शानदार फीचर ला दिया है. अब टेलीग्राम के साथ Microsoft का एआई पॉवर्ड Copilot Chatbot जुड़ गया है. इसके जरिए अब यूजर्स को कई फायदे मिलेंगे. ये चैटबॉट यूजर्स से बिल्कुल इंसानों की तरह बात करता दिखाई देगा. ये यूजर्स के रोजाना के कामों में हेल्प करेगा, जिससे यूजर्स का काम आसान हो जाएगा.

टेलीग्राम के इस नए एआई फीचर का इस्तेमाल आप एप और डेस्कटॉप दोनों जगहों पर कर पाएंगे. Copilot Chatbot आपको गेमिंग, फिटनेस और खेल की जानकारी टाइम-टाइम पर देता रहेगा.

ये भी पढ़ें: Gemini vs Copilot vs Grok vs Ernie: कौन सा एआई टूल है सबसे बेहतर? जानें

कुछ ही मिनटों में मिलेगी काम की जानकारी
माइक्रोसॉफ्ट सॉफ्ट कंपनी के मुताबिक, Copilot Chatbot टेलीग्राम यूजर्स को कुछ ही मिनटों उनके काम लायक जानकारी दे देगा. कंपनी ने बताया है कि ये चैटबॉट अभी बीटा टेस्टिंग मोड में है जिसे ऑफिसियल लॉन्च के बाद इसे एप और डेस्कटॉप में के लिए लॉन्च कर दिया जाएगा. कंपनी ने यह भी बताया कि इसमें आगे भी कई तरह के फीचर्स जोड़े जाएंगे.

बहुत कुछ कर सकता हैं ये Chatbot
आपको बता दें, टेलीग्राम के लिए ये चैटबॉट फिल्में देखने के लिए मूवी सजेस्ट कर सकता है, एक नया वर्कआउट रूटीन बना सकता है और कोडिंग के काम में भी मदद कर सकता है साथ ही साथ बातचीत का ट्रांसलेशन भी कर सकता है और इतना ही नहीं इंटरनेट पर बड़ी तेजी से इनफॉर्मेशन खोज कर आपको दे भी सकता है. यह भी बता चलें कि एक दिन में इस चैटबॉट का इस्तेमाल आप 30 बार कर कर पाएंगे.

टेलीग्राम में Copilot को ऐसे करें एक्सेस-

  • सबसे पहले प्ले स्टोर या फिर वेबसाइट पर से टेलीग्राम एप को अपडेट कर लें.
  • फिर एप के सभी नियमों को एकसेप्ट कर साइन अप और साइन इन कर सेटअप कम्प्लीट कर लें.
  • फिर Microsoft Copilot की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर ट्राइ नाऊ ऑप्शन पर क्लिक करें या फिर https://t.me/CopilotOfficialBot पर जाकर क्लिक कर दें.
  • इसके बाद एप या वेबसाइट में चैटबॉट से बात करने के लिए प्रॉम्प्ट का यूज करें.

ये भी पढ़ें: OpenAI लाया ChatGPT Edu, अब विश्वविद्यालयों में AI का यूज होगा बेहद आसान

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें