22.6 C
Ranchi
लेटेस्ट वीडियो

माइक्रोसॉफ्ट के स्टार्ट मेन्यू में बड़ा बदलाव, अब AI देगा ज्यादा स्मार्ट एक्सपीरिएंस

Windows 11 New Start Menu: विंडोज 11 में आया नया एआई-पावर्ड स्टार्ट मेन्यू, जो आपके यूज पैटर्न के हिसाब से सुझाव देगा. जानें माइक्रोसॉफ्ट के इस स्मार्ट बदलाव की पूरी जानकारी हिंदी में.

Windows 11 New Start Menu: माइक्रोसॉफ्ट ने अपने लोकप्रिय विंडोज ऑपरेटिंग सिस्टम के स्टार्ट मेन्यू में बड़ा बदलाव किया है. कंपनी का कहना है कि यह बदलाव सिर्फ डिजाइन में नहीं, बल्कि फंक्शनलिटी के स्तर पर भी काफी अहम है. अब यह मेन्यू पहले से कहीं ज्यादा स्मार्ट, तेज और यूजर-फ्रेंडली होगा.

AI के साथ होगा आपका वर्चुअल असिस्टेंट

माइक्रोसॉफ्ट का नया स्टार्ट मेन्यू अब आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) से लैस होगा. यह AI आपके इस्तेमाल के तरीकों को समझकर आपको जरूरी ऐप्स, सेटिंग्स और डॉक्युमेंट्स सजेस्ट करेगा. इसे “AI-powered recommendations” फीचर कहा जा रहा है, जो आपके पिछले काम के आधार पर जरूरी चीजें सामने लाता है.

‘Recents’ में दिखेगा आपका पिछला काम

नए अपडेट के बाद स्टार्ट मेन्यू के अंदर एक नया सेक्शन जोड़ा गया है – Recents. यहां आपको वे फाइलें और ऐप्स दिखाई देंगे जिन्हें आपने हाल में एक्सेस किया है. इससे बार-बार सर्च करने की झंझट खत्म हो जाएगी.

टेक्नोलॉजी की अन्य खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

बदल जाएगा यूजर एक्सपीरियंस

नया स्टार्ट मेन्यू अब सिर्फ एक लॉन्चर नहीं, बल्कि एक पर्सनल असिस्टेंट की तरह काम करेगा. यह अपडेट शुरुआत में विंडोज 11 यूजर्स को मिलेगा और आने वाले महीनों में यह व्यापक रूप से रोल आउट किया जाएगा.

प्राइवेसी को भी मिला महत्व

माइक्रोसॉफ्ट ने साफ किया है कि यूजर्स के डेटा को पूरी तरह से सिक्योर रखा जाएगा और AI फीचर्स पूरी तरह से डिवाइस-लेवल पर काम करेंगे, जिससे आपकी जानकारी क्लाउड पर शेयर नहीं होगी.

यह भी पढ़ें: क्या Microsoft इस साल रिलीज करेगा Windows 12? AI फीचर्स से पैक्ड हो सकता है नया OS

Rajeev Kumar
Rajeev Kumar
राजीव, 14 वर्षों से मल्टीमीडिया जर्नलिज्म में एक्टिव हैं. टेक्नोलॉजी में खास इंटरेस्ट है. इन्होंने एआई, एमएल, आईओटी, टेलीकॉम, गैजेट्स, सहित तकनीक की बदलती दुनिया को नजदीक से देखा, समझा और यूजर्स के लिए उसे आसान भाषा में पेश किया है. वर्तमान में ये टेक-मैटर्स पर रिपोर्ट, रिव्यू, एनालिसिस और एक्सप्लेनर लिखते हैं. ये किसी भी विषय की गहराई में जाकर उसकी परतें उधेड़ने का हुनर रखते हैं. इनकी कलम का संतुलन, कंटेंट को एसईओ फ्रेंडली बनाता और पाठकों के दिलों में उतारता है. जुड़िए rajeev.kumar@prabhatkhabar.in पर

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें
Trending News
जरूर पढ़ें
वायरल खबरें

फिल्म सिकंदर

सलमान खान की फिल्म सिकंदर पहले दिन कितनी कमाई कर सकती है?


ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel
News Hub