28.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Generative Erase : माइक्रोसॉफ्ट के फोटो ऐप को मिला नया AI टूल, फोटो का कोई हिस्सा हटाना होगा आसान

Generative Erase : माइक्रोसॉफ्ट ने विंडोज में एक नया जेनरेटिव एआई टूल जोड़ा है, जिसकी मदद से यूजर्स फोटोज ऐप में किसी तस्वीर के किसी हिस्से को आसानी से हटा सकेंगे.

Microsoft’s Photos App introduces Generative Erase : माइक्रोसॉफ्ट (Microsoft) ने हाल ही में अपने (Photos App) के लिए एक नये अपडेट जेनरेटिव इरेज (Generative Erase) की घोषणा की है. इसके माध्यम से यूजर्स के लिए विंडोज फोटो ऐप में किसी तस्वीर के किसी हिस्से को आसानी से हटाना आसान होगा. Elon Musk को पसंद नहीं आया Google का AI टूल Gemini, कर दिया ऐसा कमेंट

Generative Erase : तस्वीर के किसी हिस्से को हटाना आसान

दिग्गज टेक कंपनी माइक्रोसॉफ्ट अपने विंडोज यूजर्स के लिए नये-नये आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस (AI) फीचर्स रोलआउट कर रही है. कंपनी ने हाल ही में विंडोज में एक नया जेनरेटिव एआई टूल जोड़ा है, जिसकी मदद से यूजर्स विंडोज फोटोज ऐप में किसी तस्वीर के किसी हिस्से को आसानी से हटा सकेंगे. कंपनी ने हाल ही में अपने ब्लॉग पोस्ट में यह जानकारी दी है. यह गूगल और सैमसंग के स्मार्टफोन में मिलने वाले AI इमेज इरेजर टूल के जैसा काम करता है. AI की दुनिया में चैटबॉट ‘हनुमान’ की होगी एंट्री, मुकेश अंबानी का बड़ा ऐलान, Jio ब्रेन पर भी हो रहा काम

Generative Erase : विंडोज फोटो ऐप के नये फीचर का कैसे कर सकेंगे उपयोग?

माइक्रोसॉफ्ट के नये विंडोज फोटो ऐप में इस नये एआई फीचर का उपयोग आसानी से किया जा सकेगा. किसी फोटो को ऐप में ओपन करने पर यूजर को फिल्टर और एडजस्टमेंट जैसे विकल्प के साथ इरेज का नया ऑप्शन दिखाई देगा. इसे सेलेक्ट कर आप फोटो का कोई हिस्सा हटा सकते हैं. हालांकि, कंपनी की ओर से यी नहीं बताया गया है कि AI तस्वीरें मेटाडेटा या वॉटरमार्क के साथ आयेंगी या नहीं. OpenAI ने पेश किया ChatGPT जैसा नया AI मॉडल Sora, टेक्स्ट से बना देगा वीडियो

घंटों का काम होगा मिनटों में… Google AI टूल फ्री में ऐसे करें इस्तेमाल!

1. Generative Erase क्या है?

Generative Erase एक एआई-आधारित टूल है जिसे माइक्रोसॉफ्ट ने अपने विंडोज फोटो ऐप में पेश किया है, जिससे यूजर्स फोटो के किसी भी हिस्से को आसानी से हटा सकते हैं.

2. Generative Erase का उपयोग कैसे करें?

यूजर्स को फोटो ऐप में तस्वीर खोलनी होगी और फ़िल्टर और एडजस्टमेंट के साथ इरेज का विकल्प दिखाई देगा. इसे चुनकर वे फोटो का अनचाहा हिस्सा हटा सकते हैं.

3. यह फीचर किन डिवाइसेस पर उपलब्ध है?

यह फीचर विंडोज ऑपरेटिंग सिस्टम वाले डिवाइसेस पर उपलब्ध है और माइक्रोसॉफ्ट के नवीनतम फोटो ऐप अपडेट के साथ आया है.

4. Generative Erase अन्य AI टूल्स से कैसे अलग है?

यह टूल गूगल और सैमसंग के स्मार्टफोन में मिलने वाले AI इमेज इरेजर टूल्स की तरह काम करता है, लेकिन इसे विशेष रूप से विंडोज यूजर्स के लिए विकसित किया गया है.

5. क्या यह AI तस्वीरें मेटाडेटा या वॉटरमार्क के साथ सेव करता है?

फिलहाल, माइक्रोसॉफ्ट ने यह स्पष्ट नहीं किया है कि AI द्वारा संशोधित तस्वीरें मेटाडेटा या वॉटरमार्क के साथ आएंगी या नहीं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें