Mobile Phone Export: अमेरिका में बढ़ी मेड इन इंडिया स्मार्टफोन की धमक, यह रिपोर्ट पढ़कर खुश हो जाएंगे आप

Mobile Phone Export: आपको जानकारी के लिए बता दें कि वाणिज्य मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार चालू वित्त वर्ष में अप्रैल-दिसंबर के दौरान स्मार्टफोन के निर्यात में भारत की हिस्सेदारी बढ़कर 7.76 प्रतिशत हो गई, जो पिछले वित्त वर्ष की समान अवधि में दो प्रतिशत थी.

By Vikash Kumar Upadhyay | March 18, 2024 11:48 AM
an image

Mobile Phone Export: एक समय था जब भारत में मात्र गिनी चुनी मोबाइल कंपनियां थी. लेकिन बदतले समय के साथ चींजे बदली और अब विदेशी कंपनियां भी भारत में अपने फोन्स को बनाने लगी हैं. इसका असर यह हुआ है कि चालू वित्त वर्ष में अप्रैल-दिसंबर के दौरान अमेरिका को भारत का स्मार्टफोन निर्यात बढ़कर 3.53 अरब अमेरिकी डॉलर हो गया, जो वित्त वर्ष 2022-23 की समान अवधि में 99.8 करोड़ अमेरिकी डॉलर था.

स्मार्टफोन के निर्यात में भारत की हिस्सेदारी 7.76 प्रतिशत बढ़ी

आपको जानकारी के लिए बता दें कि वाणिज्य मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार चालू वित्त वर्ष में अप्रैल-दिसंबर के दौरान स्मार्टफोन के निर्यात में भारत की हिस्सेदारी बढ़कर 7.76 प्रतिशत हो गई, जो पिछले वित्त वर्ष की समान अवधि में दो प्रतिशत थी. इसके साथ ही भारत, अमेरिका का तीसरा सबसे बड़ा स्मार्टफोन निर्यातक बन गया है. पहले स्थान पर चीन और दूसरे स्थान पर वियतनाम हैं. चालू वित्त वर्ष के पहले नौ महीनों के दौरान अमेरिका को किए जाने वाले स्मार्टफोन निर्यात में चीन और वियतनाम की हिस्सेदारी घटी है.

अमेरिका को स्मार्टफोन निर्यात अप्रैल-दिसंबर 2023 में घटकर 45.1 अरब डॉलर रह गया

टॉप 5 सप्लायर से अमेरिका को स्मार्टफोन निर्यात अप्रैल-दिसंबर 2023 में घटकर 45.1 अरब डॉलर रह गया, जो अप्रैल-दिसंबर 2022 में 49.1 अरब डॉलर था. चीन ने रिपोर्टिंग अवधि में अमेरिका को 35.1 अरब डॉलर के स्मार्टफोन का निर्यात किया, जो इससे पिछले साल की समान अवधि में 38.26 अरब डॉलर था. इसी तरह वियतनाम का अमेरिका को निर्यात घटकर 5.47 अरब डॉलर रह गया है.

Also Read: Smartphone की दुनिया में Motorola की नई क्रांति, बेंड होकर हाथ की कलाई पर सेट हो जाएगा फोन

Exit mobile version