123456 को अगर आपने भी बनाया है Password, तो जल्दी बदल डालें, नहीं तो…

Most Common passwords - शोधकर्ता मानते हैं कि इस तरह के पासवर्ड को हैकर्स के लिए हैक बहुत आसान होता है. इन्हें कुछ ही सेकंड के भीतर हैकर्स हैक कर सकते हैं और आपके डिवाइस में मैलवेयर इंन्स्टॉल कर सकते हैं.

By Vikash Kumar Upadhyay | January 28, 2024 8:57 AM
an image

Most Common passwords: आज के डिजिटल वर्ल्ड में पासवर्ड एक इंपॉर्टेंट हिस्सा है. लेकिन लोग इसे हल्के में ले लेते हैं और लगातार डिजिट वाला पासवर्ड क्रिएट कर लेते है. ऐसे में इस तरह के पासवर्ड को कोई भी हैक कर सकता है और इससे आपके फाइनेंशियल लॉस भी हो सकता हैं साथ ही आपकी प्रइवेसी का भी खतरा बढ़ जाता है. आपको जानकरी के लिए बता दें कि सबसे ज्यादा यूज किया जाने वाला पासवर्ड 123456 है. पासवर्ड व्यवस्थित करने में मदद करने वाली सॉफ्टवेयर कंपनी नॉर्डपास ने एक रिपोर्ट में बताया है कि इस तरह के लगाताब डिजिट वाले पासवर्ड कुछ ही सेकंड में हैक हो सकते हैं. भारत में यूज किया जाने वाला मोस्ट कॉमन पासवर्ड 123456 ही है. इसे साढ़े तीन लाख लोग इस्तेमाल करते हैं तो 1 लाख से अधिक यूजर्स के द्वारा Admin पासवर्ड यूज किया जाता है.

ये हैं मोस्ट कॉमन पासवर्ड

जब एक यूजर पासवर्ड क्रिएट करता है तो पासवर्ड भूल न जाए इसके लिए वह ‘123456’ पासवर्ड का इस्तेमाल कर लेता हैं. पासवर्ड व्यवस्थित करने में मदद करने वाली सॉफ्टवेयर कंपनी नॉर्डपास द्वारा किए गए एक अध्ययन के अनुसार ऐसे पासवर्ड कुछ ही सेकंड में हैक किए जा सकते हैं. एक रिसर्च में पता चला है कि करीब 45 लाख यूजर्स ने ‘123456’ पासवर्ड का इस्तेमाल किया तो 40 लाख ऐसे यूजर्स हैं जो एडमिन ही पासवर्ड रखते हैं. इसके अलावा 13.7 लाख ऐसे हैं जो ‘12345678’ पासवर्ड इस्तेमाल करते हैं. वहीं, भारत की बात करें तो यहां भी मोस्ट कॉमन पासवर्ड 123456 है. इसे 3.6 लाख लोग इस्तेमाल करते हैं तो 1.2 लाख यूजर्स के द्वारा Admin पासवर्ड यूज किया जाता है.

Also Read: IRCTC Password: आईआरसीटीसी अकाउंट का अगर भूल गए हैं पासवर्ड, तो ऐसे करें Reset या Recover
पासवर्ड क्रिएट करते समय इन चीजों का रखें खास ख्याल

शोधकर्ता मानते हैं कि इस तरह के पासवर्ड को हैकर्स के लिए हैक बहुत आसान होता है. इन्हें कुछ ही सेकंड के भीतर हैकर्स हैक कर सकते हैं और आपके डिवाइस में मैलवेयर इंन्स्टॉल कर सकते हैं. इतना ही नहीं संवेदनशील जानकारी को भी चुराया जा सकता है. इससे बचने के लिए आप किसी भी अकाउंट का पासवर्ड क्रिएट करने वक्त नंबर, अपर केस, लोअर केस और स्पेशल कैरेक्टर का यूज कर सकते हैं. जहां स्पेशल कैरेक्टर अल्लोव ( Allow)नहीं होता है, वहां आप कोई भी ट्रिकी नंबर का यूज कर सकते हैं. फाइनेंशियल लॉस और डेटा चोरी से बचने के लिए आप समय-समय पर अपने पासवर्ड को रिसेट कर सकते हैं. सिकेयोरिटी को बूस्ट करने के लिए आप अपने अकाउंट में टू स्टेप वेरिफिकेशन को इनेबल कर सकते है.

Also Read: Aadhaar Card Password: अपने आधार कार्ड का पासवर्ड पता है आपको? जानने का तरीका है बड़ा आसान

Exit mobile version