18.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Mother’s Day के लिए ये गिफ्ट हैं बेस्ट, iPhone 13 से लेकर Amazon Echo Dot तक लाजवाब

Mothers Day Gift Ideas: मदर्स डे पर मां के लिए अच्छा गिफ्ट तलाश कर रहे हैं, लेकिन क्या देना चाहिए यह तय नहीं कर पा रहे हैं? हम आपका काम थोड़ा आसान बना देते हैं. आइए नजर डालें टेक-गैजेट्स के कुछ बेहतरीन गिफ्ट आइडियाज पर-

Mothers Day Gift Ideas: मां के नाम का खास त्योहार यानी मदर्स डे 12 मई के मनाया जाएगा. अगर आप मां के लिए सही उपहार अब तक तय नहीं कर पाये हैं, तो हम आपके लिए लाये हैं टेक गैजेट गिफ्ट आइडिया. इनमें से आप मदर्स डे पर मां के लिए बढ़िया गिफ्ट चुनकर ऑनलाइन या ऑफलाइन खरीद सकते हैं. आइए जानते हैं-

Apple iPhone 13

मदर्स डे पर अगर आपका बजट है, तो आप मां को ऐपल आईफोन 13 भी गिफ्ट कर सकते हैं. इसमें 6.1 इंच सुपर रेटिना XDR डिस्प्ले मिलेगा. बेहतरीन परफॉर्मेंस के लिए इस फोन में ऐपल ने ए15 बायोनिक चिप दिया है. इसमें डुअल-कैमरा सिस्टम दिया गया है, जिसका मेन कैमरा 12MP का है. इसमें 12MP का फ्रंट कैमरा दिया गया है. यह फोन स्मार्ट HDR 4, नाइट मोड और 4K डॉल्बी विजन HDR रिकॉर्डिंग को सपोर्ट करता है.

Nokia का यह फोन 25 साल बाद नये अवतार में लौटा, 2MP कैमरा और 32GB तक स्टोरेज के साथ मिलेगा Snake Game

Fujifilm Instax mini 12 Instant Camera

फुजीफिल्म इंस्टैक्स मिनी 12 इंस्टैंट कैमरा के साथ आप अपनी मां को अनमोल यादों को कैप्चर करने में मदद कर सकते हैं. इसकी एंटीक डिजाइन और इंस्टैंट फोटो प्रिंटिंग के साथ, यह परिवार और दोस्तों के साथ विशेष पलों के वास्तविक यादों को बना सकती है.

boAt Nirvana ION TWS Earbuds

बोट का यह TWS ईयरबड्स भी आप मां को गिफ्ट कर सकते हैं. यह ईयरबड्स ब्लूटूथ 5.2 टेक्नोलॉजी के साथ आ रहे हैं. इसमें 120 घंटे का प्लेबैक टाइम मिलेगा. इन बड्स को क्लियर वॉयस कॉल के लिए डिजाइन किया गया है, जिसमें नॉइज को रोकने और कॉल के समय स्पष्टता सुनिश्चित करने के लिए ईएनएक्स तकनीक के साथ 4 माइक दिये गए हैं.

Fire-Boltt Visionary Smartwatch

मदर्स डे पर गिफ्टिंग के लिए यह भी सही है. इसमें प्रीमियम 368×448 पिक्सेल रेजॉल्यूशन के साथ 1.78 इंच AMOLED डिस्प्ले मिलेगी, जो ऑलवेज-ऑन डिस्प्ले और 700 NITS की पीक ब्राइटनेस ऑफर करता है. हेल्थ ट्रैकिंग के साथ इसमें इंस्टाग्राम, व्हाट्सऐप और फेसबुक भी चलाया जा सकते हैं. इसमें ब्लूटूथ कॉलिंग के साथ दो दिनों की बैटरी लाइफ और ब्लूटूथ कॉलिंग व ऑलवेज-ऑन डिस्प्ले के बिना पांच दिनों की बैटरी लाइफ मिलेगी.

Amazon Echo Dot 4th Gen

अमेजन का यह स्मार्ट स्पीकर वॉयस कंट्रोल के लिए डिजाइन किया गया है. यह यूजर को दूर से भी संचालित करने में सक्षम बनाता है. इसका वर्चुअल असिस्टेंट अलेक्सा, अंग्रेजी और हिंदी दोनों भाषाएं बोल सकता है. ईको डॉट फोर्थ जेन का डिजाइन गोलाकार है. इसमें एक LED डिस्प्ले शामिल है, जो समय, बाहरी तापमान आदि दिखाता है.

मदर्स डे पर सही उपहार चुनते समय क्या ध्यान रखें?

मदर्स डे पर उपहार चुनते समय आपकी मां की पसंद और जरूरतों पर ध्यान देना महत्वपूर्ण है। टेक गैजेट्स जैसे स्मार्टफोन, कैमरा, ईयरबड्स, स्मार्टवॉच, और स्मार्ट स्पीकर अच्छे विकल्प हो सकते हैं।

Apple iPhone 13 की खासियतें क्या हैं?

Apple iPhone 13 में 6.1 इंच सुपर रेटिना XDR डिस्प्ले, A15 बायोनिक चिप, और 12MP का डुअल-कैमरा सिस्टम है। यह स्मार्ट HDR 4 और 4K डॉल्बी विजन HDR रिकॉर्डिंग को सपोर्ट करता है।

Fujifilm Instax Mini 12 कैमरा क्यों अच्छा उपहार है?

Fujifilm Instax Mini 12 कैमरा खासकर उन मांओं के लिए अच्छा है जो यादों को कैप्चर करना पसंद करती हैं। इसकी एंटीक डिजाइन और इंस्टैंट फोटो प्रिंटिंग फंक्शन इसे खास बनाते हैं।

boAt Nirvana ION TWS Earbuds की विशेषताएँ क्या हैं?

boAt Nirvana ION TWS Earbuds में Bluetooth 5.2 तकनीक है और 120 घंटे का प्लेबैक टाइम मिलता है। यह नॉइज कैंसलेशन और क्लियर वॉयस कॉलिंग के लिए 4 माइक के साथ आता है।

Amazon Echo Dot 4th Gen कैसे उपयोगी है?

Amazon Echo Dot 4th Gen एक स्मार्ट स्पीकर है जो वॉयस कंट्रोल के साथ काम करता है। अलेक्सा की मदद से आप इसे दूर से संचालित कर सकते हैं और यह समय और तापमान जैसी जानकारी भी दिखाता है।

12 हजार से कम में यहां मिल रहा iPhone 13, चूक गए तो बड़ा पछताओगे

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें