Loading election data...

Moto G72 की पहली सेल आज से शुरू, 108MP कैमरा और pOLED जैसे फीचर्स से लैस, जानें ऑफर्स की डिटेल्स

Moto ने भारत में अपने G72 5G स्मार्टफोन की बिक्री आज से शुरू कर दी है. इस स्मार्टफोन की कीमत 20,000 रुपये से कम रखी गयी है और इसमें 108MP प्राइमरी कैमरा, pOLED डिस्प्ले और 6GB रैम जैसे फीचर्स मिलते हैं. चलिए इस स्मार्टफोन से जुड़ी बातों को विस्तार से जानते हैं.

By Vyshnav Chandran | October 12, 2022 2:27 PM

Moto G72 Sale Starts Today: मोटोरोला ने आज भारत में अपनी G72 5G स्मार्टफोन को पहली सेल के लिए उपलब्ध करा दी है. यह एक मिड बजट सेगमेंट की स्मार्टफोन है और 20,000 रुपये से कम कीमत पर आती है. इस स्मार्टफोन में भी आपको बाकी मोटोरोला स्मार्टफोन्स की तरह स्टॉक एंड्रॉइड एक्सपीरियंस मिल जाएगा. अगर आप 20,000 के रेंज पर अपने लिए Moto की कोई स्मार्टफोन लेना चाहते हैं तो यह स्मार्टफोन आपके लिए एक अच्छा ऑप्शन साबित हो सकता है. इस स्मार्टफोन की खासियत इसका कैमरा है. इसमें कंपनी ने 108MP का प्राइमरी कैमरा मिल जाता है. चलिए इसके कीमत और स्पेसिफिकेशन्स से जुड़ी बातों को जानते हैं.

Moto G72 Specifications 

Moto G72 में 6.6 इंच की फुल एचडी+ pOLED डिस्प्ले दी गयी है. यह डिस्प्ले HDR10+ और 120Hz फास्ट रिफ्रेश रेट को भी सपोर्ट करता है. इस डिस्प्ले में आपको इन डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर के साथ 576Hz टच सैंपलिंग रेट का सपोर्ट भी मिल जाता है. इस स्मार्टफोन में कंपनी ने MediaTek Helio G99 चिपसेट का इस्तेमाल किया है. यह एक मिड रेंज चिपसेट है लेकिन बिना किसी परेशानी के काम करता है. इसमें आप बहुत हैवी गेमिंग को नहीं कर सकेंगे लेकिन, अपने रोजमर्रा के टास्क आसानी से हैंडल कर सकेंगे. Moto G72 में 6GB रैम के साथ 128GB इंटरनल स्टोरेज का सपोर्ट मिलता है. लेकिन, इसे microSD कार्ड की मदद से बढ़ाया जा सकता है.

यह स्मार्टफोन आउट ऑफ द बॉक्स Android 12 के साथ आता है और इसे जल्द ही Android 13 का अपडेट भी मिल जाएगा. कंपनी ने इस स्मार्टफोन में 1 साल की Android अपडेट और 3 साल तक सिक्योरिटी अपडेट देने की बात कही है. Moto G72 के रियर में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप मिल जाता है. इसका प्राइमरी कैमरा 108MP का है. वहीं बात करें इसके फ्रंट कैमरे की इसमें 16MP का सेल्फी शूटर मिल जाता है. Motorola G72 में 5,000mAh की बैटरी दी गयी है और यह 33W फास्ट चार्जिंग को भी सपोर्ट करता है.

Moto G72 Price and Offers 

Moto ने इस स्मार्टफोन की कीमत 18,999 रुपये रखी है. लेकिन, अगर आप इस स्मार्टफोन को खरीदते समय अपने पुराने स्मार्टफोन को एक्सचेंज करते हैं तो इसे 14,749 रुपये में ही खरीद सकेंगे. इसके साथ ही Jio यूजर्स के लिए कंपनी अलग से कुछ ऑफर दे रही है. इन ऑफर्स के तहत बायर्स Moto G72 पर कुल 5,049 रुपये के बेनिफिट्स का फायदा उठा सकेंगे. इसमें 4,000 रुपये कैशबैक और ZEE 5 के सब्सक्रिप्शन पर 549 रुपये की छूट दी जा रही है. इस स्मार्टफोन को Flipkart से ऑनलाइन खरीदा जा सकेगा.

Next Article

Exit mobile version