Smartphone की दुनिया में Motorola की नई क्रांति, बेंड होकर हाथ की कलाई पर सेट हो जाएगा फोन

Motorola Bendable Phone: मोटोरोला ने एक ऐसी तकनीक पेश की है, जिसके जरिए स्मार्टफोन आसानी से बेंड हो जाएगा. मोटोरोला कंपनी ने इसे बेंडबल फोन( Motorola Bendable Phone ) का नाम दिया है. इस फोन को इवेंट में सिर्फ एक कंसेप्ट के तौर पर पेश किया गया है.

By Vikash Kumar Upadhyay | February 28, 2024 9:33 AM
an image

Motorola Bendable Phone: अगर हम आपको बताए की अब आप अपने स्मार्टफोन को फोल्ड करके हाथ में एक घड़ी के भाती पहन सकते हैं, तो आप चौक जाएंगे. लेकिन यह सच है. आपको तो पता होगा ही बार्सिलोना, स्पेन में एमडबल्यूसी 2024 का आयोजन शुरी हो चुका है जो 29 फरवरी तक चलेगा. अगर नहीं पता है तो इस खबर के माध्यम से जान लीजिए. आपको बता दें कि एमडबल्यूसी 2024 में अब तक एक से बढ़कर एक टेक्नोलॉजी देखने को मिले हैं. इसी बीच मोटोरोला ने एक ऐसी तकनीक पेश की है, जिसके जरिए स्मार्टफोन आसानी से बेंड हो जाएगा. मोटोरोला कंपनी ने इसे बेंडबल फोन( Motorola Bendable Phone ) का नाम दिया है. आपको यह भी बता दें कि इस फोन को इवेंट में सिर्फ एक कंसेप्ट के तौर पर पेश किया गया है.

आपको जानकारी के लिए बता दें कि अब तक स्मार्टफोन की दुनिया में फोल्डेबल फोन्स ही हमे देखने को मिलता था, लेकिन अब मटोरोला ने एमडबल्यूसी 2024 के इवेंट में कमाल कर दिया है. इसने स्मार्टफोन की दुनिया में नई तकनीक लाकर नेक्स्ट लेवल की बेंचमार्क को सेट कर दिया है. अब देखना यह होगा कि कंपनी इसे कबतक आम लोगों के यूज के लिए लॉन्च करती है. लॉन्च करती भी है, तो कितने कीमत पर करती है, क्या यह आम लोगों के लिए अफॉर्डेल होगा भी या नहीं. ये सब तो कमर्शियल लॉन्च के बाद ही पता चलेगा.

Also Read: MWC 2024 में OnePlus Watch 2 लॉन्च, जानें 25 हजार के बजट में कितना खास है यह वॉच

Exit mobile version