Motorola Edge 50: BIS वेबसाइट पर दिखा मोटोरोला का यह धांसू स्मार्टफोन, भारत में जल्द लॉन्च होने की उम्मीद

Motorola Edge 50: मोटोरोला एज 50 मॉडल नंबर XT2407-3 के साथ भारतीय मानक ब्यूरो (BIS) की वेबसाइट पर दिखाई दिया है. मोटो का यह फोन बहुत जल्द भारत में लॉन्च हो सकती है. आज के इस लेख में हम मोटो के इसी फोन के टॉप मॉस्ट एक्सपेक्टेड फीचर्स और स्पेसिफिकेशन जानेंगे…

By Vikash Kumar Upadhyay | July 9, 2024 1:36 PM

Motorola Edge 50: लेनोवो स्वामित्व कंपनी मोटोरोला ने, मोटोरोला एज 50 प्रो, एज 50 अल्ट्रा और एज 50 फ्यूजन को हाल के महीनों में भारत में लॉन्च किया गया है और अब मोटोरोला एज 50 मॉडल के लॉन्चिंग की जानकारी ऑनलाइन सामने आने लगी है. हैंडसेट जल्द ही भारत में लॉन्च हो सकता है क्योंकि इसे भारतीय मानक ब्यूरो (BIS) की वेबसाइट पर देखा गया है. मोटोरोला एज 50 पिछले साल के मोटोरोला एज 40 के सक्सेसर के रूप में आने की उम्मीद है.

BIS वेबसाइट पर लिस्ट हुई मोटो एज 50 स्मार्टफोन

गौरतलब हो कि मायस्मार्टप्राइस ने मोटोरोला एज 50 को मॉडल नंबर XT2407-3 के साथ BIS वेबसाइट पर सूचीबद्ध किया है. फोन की लिस्टिंग सोमवार को प्रकाशित हुई थी, और संकेत मिलता है कि लॉन्च आने वाले हफ्तों या महीनों में होने की संभावना है. हालांकि, मोटोरोला ने अभी तक हैंडसेट के बारे में आधिकारिक तौर पर कोई घोषणा नहीं की है.

यूएस फेडरल कम्युनिकेशंस कमीशन (FCC) की वेबसाइट पर भी सेम मॉडल नंबर XT2407-3 के लिए एंट्री हुई है. लिस्टिंग से पता चलता है कि फोन 5G, ब्लूटूथ, GPS, NFC और Wi-Fi 6 कनेक्टिविटी लैस हो सकता है. इसमें 68W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ 5,000mAh की बैटरी हो सकती है.

मोटोरोला एज 50, एज 50 प्रो, एज 50 अल्ट्रा और एज 50 फ्यूजन मॉडल में शामिल होने की संभावना है, जिसे भारतीय बाजार में पहले ही लॉन्च किया जा चुका है. इसमें पिछले साल के मोटोरोला एज 40 हैंडसेट की तुलना में अपग्रेड की सुविधा होने की उम्मीद जताई जा रही है.

मोटो एज 40 की कीमत, स्पेसिफिकेशन

मोटोरोला एज 40 फिलहाल 8GB रैम + 256GB स्टोरेज ऑप्शन के लिए 29,999 रुपये में बिक्री के लिए उपलब्ध है. इसमें 144Hz रिफ्रेश रेट के साथ 6.55-इंच का फुल-एचडी+ pOLED डिस्प्ले है और यह 8GB LPDDR4x रैम और 256GB USF 3.1 इनबिल्ट स्टोरेज के साथ ऑक्टा-कोर मीडियाटेक डाइमेंसिटी 8020 5G चिपसेट पर चलता है. इसमें डुअल रियर कैमरा का सेटअप दिया गया है. मोटोरोला एज 40 में 68W टर्बोपावर वायर्ड चार्जिंग और 15W वायरलेस चार्जिंग सपोर्ट के साथ 4,400mAh की बैटरी मौजूद है.

Motorola Razr 50 Ultra Review: टेलीफोटो लेंस से लैस इस फ्लिप फोन को खरीदने से पहले पढ़ लें यह रिव्यू

Motorola Edge 50 Ultra: वर्ल्ड फर्स्ट वुड टेक्सचर के साथ आया मोटोरोला का यह फ्लैगशिप फोन

25 हजार में कैसा फोन है Motorola Edge 50 Fusion ?

Next Article

Exit mobile version