25.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Mukesh Ambani की कंपनी Reliance Jio का खूब बढ़ा मुनाफा, हर यूजर से कमाये 195 रुपये

Mukesh Ambani की कंपनी Reliance Jio इन्फोकॉम का सितंबर 2024 तिमाही में सालाना आधार पर नेट प्रॉफिट 23.4% बढ़कर 6,539 करोड़ रुपये हो गया. इस दौरान कंपनी का प्रति उपयोगकर्ता औसत राजस्व बढ़कर 195.1 रुपये प्रति माह हो गया.

Mukesh Ambani की कंपनी जियो प्लैटफॉर्म्स ने मोबाइल नेटवर्क सर्विस प्रोवाइडर और ब्रॉडबैंड क्षेत्र में दमदार प्रदर्शन करते हुए रिकॉर्ड मुनाफा कमाया है. कंपनी द्वारा सोमवार को चालू वित्त वर्ष की दूसरी तिमाही के लिए जारी तिमाही परिणामों में बताया गया कि रिलायंस जियो का शुद्ध लाभ सालाना आधार पर 23.4 फीसदी बढ़कर 6,539 करोड़ रुपये हो गया है.

जियो प्लैटफॉर्म्स का चालू वित्त वर्ष 2024-25 की दूसरी तिमाही का एकीकृत शुद्ध लाभ 23.4 प्रतिशत बढ़कर 6,539 करोड़ रुपये रहा है. कंपनी ने बताया कि इस दौरान प्रति उपयोगकर्ता औसत राजस्व (एआरपीयू) बढ़कर 195.1 रुपये प्रति माह हो गया. 30 सितंबर 2024 को समाप्‍त दूसरी तिमाही में जियो का ग्राहक आधार की संख्‍या बढ़कर 47 करोड़ 88 लाख पहुंच गई. यह पिछले साल की समान अवधि के मुकाबले 4.2% अधिक रही है.

जियो प्लैटफॉर्म्स में रिलायंस इंडस्ट्रीज का दूरसंचार और डिजिटल कारोबार शामिल है. कंपनी की परिचालन आय सितंबर तिमाही में 18 प्रतिशत बढ़कर 31,709 करोड़ रुपये हो गई. चालू वित्त वर्ष की दूसरी तिमाही में सकल राजस्व 37,119 करोड़ रुपये रहा, जो पिछले वर्ष की इसी अवधि की तुलना में 17.7 प्रतिशत अधिक है.

दूरसंचार कंपनियों के लिए एक प्रमुख मानक एआरपीयू शुल्क बढ़ोतरी और ग्राहकों की गुणवत्ता में सुधार के चलते बढ़कर 195.1 रुपये हो गया. वित्त वर्ष 2024-25 की पहली तिमाही और वित्त वर्ष 2023-24 की दूसरी तिमाही में यह आंकड़ा 181.7 रुपये था.

आय विवरण के अनुसार, शुल्क वृद्धि का पूरा प्रभाव अगली 2-3 तिमाहियों में दिखेगा. कुल डेटा और वॉयस ट्रैफिक में क्रमशः 24 प्रतिशत और 6.4 प्रतिशत की वृद्धि हुई. कंपनी ने कहा कि पेशकश के दो साल से भी कम समय में जियो 5जी के ग्राहकों की संख्या बढ़कर 14.8 करोड़ तक पहुंच गई.

रिलायंस जियो इन्फोकॉम के चेयरमैन आकाश एम अंबानी ने कहा कि जियो ने अपनी स्थापना के बाद से ही ग्राहकों और शेयरधारकों के लिए मूल्य बनाने को गहन तकनीकी नवाचार पर जोर दिया है. उन्होंने कहा कि भारत के डिजिटल परिदृश्य में जियो ट्रू5जी और जियो एयरफाइबर द्वारा किये जा रह बदलाव इस बात को साबित करते हैं. रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड के चेयरमैन और प्रबंध निदेशक मुकेश अंबानी ने कहा कि एआरपीयू बढ़ने और ग्राहक जुड़ाव में सुधार से डिजिटल सेवाओं को मजबूती मिली.

Jio का नया प्लान : एक बार रीचार्ज करें और 3 महीने से ज्यादा फ्री टॉकटाइम, हर दिन 2GB डेटा पाएं

Jio Diwali Offer: जियो का धमाकेदार ऑफर, साल भर मिलेगा फ्री इंटरनेट, लेकिन यहां है ट्विस्ट

Jio और BSNL के एक साल वाले प्लान में से सस्ता और अच्छा कौन? खुद देख लें अंतर

30 रुपये में 24GB डेटा, Jio के दो प्लान में बेहतर कौन?

Jio Diwali Dhamaka: 1 साल के लिए पाएं मुफ्त जियो एयरफाइबर, फटाफट जानिए क्या है ऑफर

895 रुपये में Jio दे रहा 11 महीने की वैलिडिटी, खास है यह प्लान

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें