Mukesh Ambani Gift: जियो लायी जियोसाउंडपे सर्विस, Jio Bharat फोन पर फ्री मिलेगा UPI पेमेंट अलर्ट
Mukesh Ambani Gift: जियो ने गणतंत्र दिवस के मौके पर जियोभारत फोन के लिए नई जियोसाउंडपे सर्विस लॉन्च की है, जिसके तहत यूजर्स को फ्री में यूपीआई पेमेंट अलर्ट मिलेगा. इस सर्विस का लाभ 5 करोड़ दुकानदारों को भी मिलेगा, जिससे उन्हें पेमेंट ट्रांजैक्शन पर त्वरित सूचना मिलेगी. मुकेश अंबानी के इस कदम से हलचल मच गई है.
- जियोसाउंडपे से बिना किसी साउंड बॉक्स के UPI भुगतान का अलर्ट मिलेगा
- करोड़ों छोटे व्यापारी बचा पाएंगे सालाना 1,500 रुपये तक
- गणतंत्र दिवस पर होगी जियोसाउंडपे की शुरुआत
जियो, गणतंत्र दिवस पर जियोसाउंडपे सर्विस लॉन्च करेगा. यह सुविधा जियोभारत फोन पर आजीवन फ्री में उपलब्ध होगी. दरअसल जियोसाउंडपे से बिना किसी साउंड बॉक्स के यूपीआई भुगतान के अलर्ट मिल सकेंगे. भारत में यह किसी भी मोबाइल फोन पर उपलब्ध अपने तरह की पहली सुविधा है. देश के 5 करोड़ से अधिक छोटे उद्यमियों और छोटे व्यापारियों को इसका सीधा लाभ मिलेगा.
कंपनी के मुताबिक, जियोसाउंडपे एक अभूतपूर्व इनोवेशन है. जो हर UPI भुगतान का तत्काल, बहुभाषी ऑडियो अलर्ट मैसेज देगा. जिससे छोटे से छोटे किराना स्टोर, सब्जी विक्रेता और सड़क किनारे खाने-पीने की दुकानदारों के लिए व्यवसाय करना और आसान हो जाएगा. मौजूदा छोटे और सूक्ष्म व्यापारी साउंड बॉक्स के लिए हर महीने करीब 125 रुपये का भुगतान करते हैं. अब यह सर्विस जियोसाउंडपे पर मुफ्त उपलब्ध होने के कारण, जियोभारत फोन इस्तेमाल करने वाले उपयोगकर्ता सालाना 1,500 रुपये तक बचा पाएंगे.
जियोभारत फोन को करीब साल भर पहले लॉन्च किया गया था और यह दुनिया का सबसे किफायती 4G फोन माना जाता है, जिसकी कीमतर मात्र 699 रुपये है. इस तरह, कोई भी व्यापारी नया जियोभारत फोन खरीदकर सिर्फ 6 महीने में फोन की पूरी कीमत वसूल सकता है. भारत के गणतंत्र के 75 वर्ष पूरे होने के उपलक्ष्य में, जियो ने जियोसाउंडपे पर आधुनिक संगीत वाली वंदे मातरम की धुनें प्रस्तुत की है.
जियो के प्रेसिडेंट सुनील दत्त ने कहा, जियो हर भारतीय को सशक्त बनाने के लिए प्रौद्योगिकी का लाभ उठाने में विश्वास करता है. जियोभारत पर मुफ्त जियोसाउंडपे सुविधा और वंदे मातरम के भावपूर्ण प्रस्तुतीकरण के साथ, हम भारत की भावना का जश्न मना रहे हैं और एक सच्चे डिजिटल भारत के निर्माण के लिए अपनी प्रतिबद्धता की पुष्ट कर रहे हैं.
Jio के सबसे सस्ते रीचार्ज में काफी कुछ बदल गया, TRAI के फैसले का असर
JioCoin: जियो यूजर्स को मिल रहा जियोकॉइन, जानें क्या है Jio Coin और कैसे इसे मुफ्त में पाएं