JioBrain: रिलायंस इंडस्ट्रीज के चेयरमैन मुकेश अंबानी ने बीते 29 अगस्त को Reliance AGM 2024 का आयोजन किया. इस इवेंट में कई बड़ी घोषणाएं की गई. इन बड़ी घोषणाओं में JioBrain का भी नाम है. ऐसे में आज के इस लेख में जानेंगे कि जियो ब्रेन क्या है औक कैसे काम करता है?
क्या है JioBrain?
JioBrain के सहारे एजुकेशन, हेल्थकेयर और एंटरटेनमेंट सेक्टर को नई उड़ान मिलेगी.
जियोब्रेन कॉल विश्लेषण, व्यक्तिगत सेवा सिफारिशें, धोखाधड़ी का पता लगाने, व्यापक ग्राहक अनुभव विश्लेषण और संपूर्ण मूल्य श्रृंखला में फैले कई प्रमुख इनपुट प्रदान करेगा. यह सीएसपी को उद्योग में आगे रहने, परिचालन दक्षता बढ़ाने और CX को मजबूत करने में सक्षम बनाएगा.
JioBrain को लेकर मुकेश अंबानी ने क्या कहा?
Reliance AGM 2024: मुकेश अंबानी का दावा JIO बनी दुनिया की सबसे बड़ी मोबाइल इंटरनेट कंपनी
Mukesh Ambani ने पेश किया Jio AI Cloud, 100GB क्लाउड स्टोरेज मिलेगा FREE, ये है Welcome Offer
RIL AGM 2024 Highlights: मुकेश अंबानी बोले- जियो ब्रेन लॉन्च करेगा आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस
RIL AGM 2024 Highlights: जियो नेटवर्क पर चलता है दुनिया का 8 फीसदी मोबाइल डेटा ट्रैफिक
Jio Choice Number Scheme: जियो यूजर्स चुन सकते हैं मनचाहा नंबर, तरीका बड़ा आसान