Loading election data...

Mukesh Ambani की रिलायंस इंडस्ट्रीज के एजीएम ने बनाया अनोखा रिकॉर्ड, ऑनलाइन जुड़े लाखों लोग

Mukesh Ambani Reliance Industries Ltd RIL AGM 2024: लाखों की तादाद में शेयरधारक, कंपनी की आमसभा में घर बैठे भाग ले सकें इसके लिए कंपनी ने कई बड़े तकनीकी इंतजाम किये थे.

By Rajeev Kumar | August 30, 2024 5:07 PM
an image

Mukesh Ambani RIL AGM 2024: भारत के सबसे अमीर कारोबारी मुकेश अंबानी (Mukesh Ambani) की कंपनी रिलायंस इंडस्ट्रीज (Reliance Industries Ltd.) ने एक नया कीर्तिमान स्थापित किया है. अरबपति मुकेश अंबानी की कंपनी रिलायंस इंडस्ट्रीज की ऑनलाइन वार्षिक आम बैठक (Annual General Meeting) में 5 लाख 52 हजार से अधिक शेयरधारकों व अन्य लोगों ने हिस्सा लिया.

कोविड के समय से वर्चुअल एजीएम करती आ रही कंपनी

बड़ी संख्या में एजीएम में शामिल होकर शेयरधारकों ने पिछले सभी रिकॉर्ड ध्वस्त कर दिये. पिछला रिकॉर्ड 2023 में हुई एजीएम का था, जिसमें करीब 4 लाख 30 हजार लोगों ने हिस्सा लिया था. 2022 में यह संख्या 3 लाख 90 हजार रही थी. कोविड महामारी के समय से ही कंपनी वर्चुअल एजीएम करती आ रही है.

जियोमीट पर हुई कंपनी की एजीएम

लाखों की तादाद में शेयरधारक, कंपनी की आमसभा में घर बैठे भाग ले सकें इसके लिए कंपनी ने कई बड़े तकनीकी इंतजाम किये थे. वीडियो कॉलिंग ऐप जियोमीट पर हुई कंपनी की एजीएम में मूक बधिरों के लिए भी विशेष व्यवस्था की गई थी.

चैटबॉट नंबर भी जारी

कंपनी की ओर से शेयरधारकों के समक्ष जो प्रस्ताव रखे गए, वे सभी सांकेतिक भाषा में उपलब्ध थे. इसके अलावा, रिलायंस ने एक चैटबॉट नंबर भी जारी किया, जिस पर शेयरहोल्डर्स व अन्य लोग अपने सवालों के जवाब जान सकते हैं.

शेयरधारकों का विश्वास

रिलायंस इंडस्ट्रीज के प्रवक्ता ने कहा कि अधिक से अधिक शेयरधारकों का एजीएम में शामिल होना, कंपनी में शेयरधारकों के विश्वास को दिखाता है. 5 लाख 52 हजार से अधिक लोगों का जियोमीट पर जुड़ना देश ही नहीं विश्व के लिए भी एक उपलब्धि है. हमारी टेक्निकल टीमें दिन रात इस कार्यक्रम को सफल बनाने में लगी रहीं.

Mukesh Ambani का Free ऑफर करेगा महंगे स्मार्टफोन की छुट्टी, Jio ने बिगाड़ दिया Google का खेल

Mukesh Ambani ने पेश किया Jio AI Cloud, 100GB क्लाउड स्टोरेज मिलेगा FREE, ये है Welcome Offer

Reliance AGM 2024: मुकेश अंबानी का दावा JIO बनी दुनिया की सबसे बड़ी मोबाइल इंटरनेट कंपनी

Reliance AGM 2024: मुकेश अंबानी का दावा JIO बनी दुनिया की सबसे बड़ी मोबाइल इंटरनेट कंपनी

RIL AGM 2024 Highlights: मुकेश अंबानी बोले- जियो ब्रेन लॉन्च करेगा आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस

Exit mobile version