Reliance Jio बनी दुनिया की सबसे बड़ी मोबाइल ऑपरेटर, मुकेश अंबानी की कंपनी ने वर्ल्ड नंबर 1 China Mobile को इस मामले में पीछे छोड़ा

Reliance Jio Become World Number 1 Telecom Operator : डेटा खपत के मामले में रिलायंस जियो ने चाइना मोबाइल को पीछे छोड़ते हुए दुनिया की सबसे बड़ी टेलीकॉम कंपनी का रुतबा हासिल कर लिया है.

By Rajeev Kumar | April 24, 2024 7:57 AM
an image
  • जियो नेटवर्क पर एक तिमाही में 40.9 एक्साबाइट डेटा खपत दर्ज की गई
  • एयरटेल रहा चौथे पायदान पर, वोडाफोन-आइडिया का स्थान छठा

Reliance Jio Beats China Mobile : भारतीय टेलीकॉम सेक्टर में अपनी धाक जमाने के बाद रिलायंस जियो ने डेटा खपत के मामले में एक नया वैश्विक रिकॉर्ड कायम किया है. रिलायंस जियो, डेटा ट्रैफिक में वर्ल्ड की नंबर वन कंपनी बन गई है. पिछली तिमाही में कुल डेटा ट्रैफिक 40.9 एक्साबाइट दर्ज किया गया.

Jio प्लैटफॉर्म्स का शुद्ध लाभ बढ़ा, जानिए कितना रहा जियो का ARPU

नंबर दो, तीन, चार पर कौन?

दुनिया में डेटा ट्रैफिक में अब तक नंबर वन कंपनी रही चाइना मोबाइल लुढ़क कर नंबर दो पोजिशन पर पहुंच गई. उसके नेटवर्क पर डेटा खपत तिमाही में 40 एक्साबाइट से भी कम रही. चीन की एक और कंपनी चाइना टेलीकॉम डेटा खपत के मामले में तीसरे नंबर पर, तो भारत की एयरटेल चौथे नंबर पर रही. दुनिया भर की टेलीकॉम कंपनियों के डेटा ट्रैफिक, ग्राहक आधार पर नजर रखने वाली टीएफिशियंट ने अपनी रिपोर्ट में यह जानकारी दी.

जियो की इस बड़ी बढ़त की मुख्य वजह क्या है?

5जी सेवाओं के शुरू होने के बाद, रिलायंस जियो के डेटा खपत में पिछले वर्ष के मुकाबले 35.2 फीसदी का उछाल देखने को मिला. इस उछाल की मुख्य वजह है जियो का ट्रू 5जी नेटवर्क और जियो एयर फाइबर का विस्तार. रिलायंस जियो के तिमाही नतीजों के मुताबिक जियो ट्रू 5जी नेटवर्क पर 10 करोड़ 80 लाख ग्राहक जुड़ चुके हैं और जियो के कुल डेटा ट्रैफिक का करीब 28 फीसदी हिस्सा अब 5जी नेटवर्क से आ रहा है. दूसरी तरफ जियो एयर फाइबर ने भी देश भर के 5,900 शहरों में अपनी सेवाएं शुरू कर दी हैं.

जियो नेटवर्क पर प्रति ग्राहक मासिक डेटा खपत कितना?

हालिया जारी तिमाही नतीजों में कंपनी ने जो आंकड़े मुहैया कराये हैं औरव उनके मुताबिक जियो नेटवर्क पर प्रति ग्राहक मासिक डेटा खपत बढ़कर 28.7 जीबी हो गई है, जो तीन साल पहले केवल 13.3 जीबी थी. बताते चलें कि 2018 में भारत में एक तिमाही का कुल मोबाइल डेटा ट्रैफिक मात्र 4.5 एक्साबाइट था. कंपनी ने बताया है कि इस दौरान उसका एआरपीयू 181.7 रुपये था, जिसमें 5जी सेवाओं के लिए अभी अलग से कोई शुल्क नहीं लिया जा रहा है.

Exit mobile version