10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

क्या है MWC इवेंट? जिसमें टेक कंपनियां लेती हैं हिस्सा, जानें यहां

MWC: आपको जानकारी के लिए बता दें कि अब तक HONOR, Tecno, Lenovo, HMD, Xiaomi, ZTE और कई अन्य कंपनियों ने MWC 2024 में अपनी उपस्थिति की पुष्टि की है.

MWC: साल 2024 के शुरुआती मंथ जनवरी में हमें सीइएस का आयोजन देखने को मिला था, जहां एक से बढ़कर एक नई तकनीक देखने को मिली थी. अब फरवरी के माह में एमडब्ल्यूसी का आयोजन होना है. ऐसे में आपके मन में इसको लेकर बहुत सारे सवाल चल रहे होंगे. जैसे कि MWC होता क्या है? इसका आयोजन कहां किया जा रहा है. इस इवेंट को आप कैसे देख सकते हैं. इन्हीं सारे सवालों का जवाब पाने के लिए बने रहे इस खबर के अंत तक. आपको इससे जुड़े हर एक सवाल का जवाब यहां पर मिलेगा.

क्या है एमडब्ल्यूसी?

एमडब्ल्यूसी (MWC) का पूरा नाम मोबाइल वर्ल्ड कांग्रेस है. MWC मोबाइल इंडस्ट्री दुनिया का सबसे बड़ा इवेंट है, जहां मोबाइल कंपनियां अपने नए फोन या फिर कोई भी नई तकनीक को शोकेस करती हैं. आपको जानकारी के लिए बता दें कि इस बार का यह इवेंट बार्सिलोना, स्पेन में 26 फरवरी से शुरू हो रहा है और यह 29 फरवरी तक चलेगा. इस इवेंट में कई नए स्मार्टफोन और एआई पावर्ड लैपटॉप की लॉन्चिंग देखने को मिल सकती हैं. आपको यह भी बताते चलें कि इस इवेंट में हमें लेनोवो की तरफ से ट्रांसपेरेंट लैपटॉप की लॉन्चिंग होनी है.

MWC 2024 में इन कंपनियों की रहेगी हिस्सेदारी

आपको जानकारी के लिए यह भी बता दें कि अब तक HONOR, Tecno, Lenovo, HMD, Xiaomi, ZTE और कई अन्य कंपनियों ने MWC 2024 में अपनी उपस्थिति की पुष्टि की है. मतलब इन कंपनियों द्वारा हमें इनके कुछ नए प्रोडक्ट्स देखने को मिल सकते हैं. इसके साथ ही स्मार्टफोन, स्मार्टवॉच और लैपटॉप की दुनिया में भी कुछ नया देखने को मिल सकता है.

ये फोन्स इस इवेंट में हो सकते हैं लॉन्च

HMD का लीजेंड सीरीज
Xiaomi 14 और Xiaomi 14 प्रो
HONOR Magic 6 सीरीज
Tecno PHANTOM V फोल्ड
Oneplus स्मार्टवॉच
Realme GT 5 प्रो
Asus Zenfone 11 अल्ट्रा
Tecno Phantom V फोल्ड 2

Also Read: Oppo एक्स वॉच इस दिन हो रहा लॉन्च, कंपनी ने किया ऐलान, Google और Samsung की बढ़ी टेंशन

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें