25.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

400 किमी ऊपर अंतरिक्ष से कीजिए दिल्ली दर्शन, NASA ने शेयर की तस्‍वीर

Nasa ने दुनिया के चार बड़े शहरों की रात की तस्वीरें शेयर की हैं. इनमें आप भारत की राजधानी दिल्‍ली, चिली के सैंटियागो, शंघाई और मेक्सिकाे सिटी को देख सकते हैं.

New Delhi NASA Space Photo : धरती से 400 किलोमीटर ऊपर स्थित इंटरनेशनल स्पेस स्टेशन (ISS) एक तरह से अंतरिक्ष यात्रियों के लिए दूसरा घर है. पृथ्‍वी का चक्‍कर लगाते समय आईएसएस हमारे ग्रह की तस्‍वीरें खींचता है और अमेरिकी अंतरिक्ष एजेंसी समय – समय पर अपने सोशल मीडिया हैंडल्‍स पर चुनिंदा तस्‍वीरों को शेयर करती है.

नासा ने इस बार दुनिया के चार बड़े शहरों की रात के समय की तस्वीरें शेयर की हैं. इन तस्वीरों में भारत की राजधानी दिल्‍ली से लेकर चिली के सैंटियागो, शंघाई और मेक्सिकाे सिटी को देखा जा सकता है.

NASA Job: नासा लाया चांद और मंगल पर जाने का मौका, करोड़ों में सैलरी

अंतरिक्ष से खींची गई तस्‍वीरों में रात में शहर जगमगाते हुए नजर आते हैं. आइएसएस से जो तस्वीरें आयी हैं, उनमें बाकी शहरों की तुलना में हमारी दिल्‍ली ज्‍यादा चमकीली और पीले रंग की रोशनी की छटा बिखेरती नजर आ रही है. तस्‍वीर देखकर यह सहज ही अनुमान लगाया जा सकता है कि भारत की राजधानी दिल्ली की बसावट कितनी घनी है.

इंस्‍टाग्राम हैंडल पर तस्‍वीरें शेयर करते हुए आइएसएस ने कैप्‍शन में लिखा है, अंतरिक्ष स्टेशन से देखी गई दुनियाभर के शहरों की रोशनी में ग्रिड जैसे पैटर्न, सड़कों का जाल नजर आ रहा है. एक दिन पहले शेयर की गई तस्‍वीरों को अब तक लगभग 74 हजार लाइक्‍स मिल गए हैं. सोशल मीडिया पर लोग इन तस्‍वीरों को खूब पसंद कर रहे हैं.

डॉक्टर बनना चाहते थे इसरो चीफ सोमनाथ, पिता के सुझाव पर चुनी इंजीनियरिंग की राह

ISS यानी इंटरनेशनल स्‍पेस स्‍टेशन के बारे में आपको बता दें कि यह धरती से 400 किलोमीटर ऊपर लोअर-अर्थ ऑर्बिट यानी पृथ्‍वी की निचली कक्षा में स्थित है. आईएसएस लगभग 7.6 किलोमीटर प्रति सेकंड की रफ्तार से पृथ्वी की परिक्रमा करता है और इस तरह 24 घंटों में यह 16 बार पृथ्वी के चक्‍कर लगाता है. यह जिस देश के ऊपर से गुजरता है, वहां की तस्‍वीरें लेता जाता है. इसमें रूस, अमेरिका और उनके सहयोगी देशों के एस्‍ट्रोनॉट्स की एक टीम हमेशा मौजूद होती है और अंतरिक्ष से जुड़े प्रयोग करती है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें