National Creators Awards : टेक्निकल गुरुजी गौरव चौधरी ने जीता टेक क्रिएटर पुरस्कार

National Creators Awards पहले राउंड में 1.5 लाख से अधिक नामांकन प्राप्त हुए. वोटिंग राउंड में पुरस्कार कैटेगरीज में डिजिटल क्रिएटर्स के लिए 10 लाख वोट पड़े.

By Rajeev Kumar | March 9, 2024 8:27 AM

National Creators Awards 2024 : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दिल्ली के भारत मंडपम में अलग-अलग क्षेत्रों में काम करने वाले देशभर के कंटेंट क्रिएटर्स को नेशनल क्रिएटर्स अवॉर्ड से सम्मानित किया. इस दौरान पीएम मोदी ने युवाओं से बातचीत भी की. नेशनल क्रिएटर्स अवाॅर्ड की शुरुआत शिक्षा, गेमिंग, कहानी सुनाने, सामाजिक परिवर्तन की वकालत और पर्यावरणीय स्थिरता सहित अन्य क्षेत्रों में उत्कृष्टता को बढ़ावा देने के लिए की गई है.

डिजिटल इंडिया को श्रेय

शीर्ष टेक यूट्यूबर टेक्निकल गुरुजी गौरव चौधरी ने टेक क्रिएटर पुरस्कार जीता. उन्होंने अपने चैनल में महत्वपूर्ण योगदान देने के लिए डिजिटल इंडिया को श्रेय दिया. प्रधानमंत्री ने कहा, उज्ज्वल भविष्य के लिए हमें प्रौद्योगिकी का लोकतांत्रिकीकरण करने की आवश्यकता है. यूपीआई इसका एक बड़ा प्रतीक है क्योंकि यह हर किसी का है. विश्व तभी प्रगति करेगा जब ऐसा लोकतांत्रिकीकरण होगा. गौरव ने पेरिस में यूपीआई का उपयोग करने का अपना अनुभव बताया और कहा कि भारत के तकनीकी समाधान दुनिया की मदद कर सकते हैं.

टेक्निकल गुरुजी क्या करते हैं?

गौरव चौधरी उर्फ ​​टेक्निकल गुरुजी ने 2015 में अपना यूट्यूब चैनल बनाया. यहां वह लेटेस्ट टेक्नोलॉजी से जुड़ी बातें ही नहीं करते रहे, बल्कि टेक प्रोडक्ट्स का रिव्यू भी करते रहे. गौरव चूंकि हिंदी में वीडियो बनाते हैं, इसलिए वह बहुत जल्द हिंदी बेल्ट और तकनीक से जुड़े ब्रांड्स के बीच लोकप्रिय हो गए. आज की तारीख में वह सभी शीर्ष टेक्निकल ब्रांड्स के साथ काम करते हैं और उनके फॉलोअर्स की बहुत बड़ी संख्या है.

1.5 लाख लोगों ने किया नामांकन

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 20 श्रेणियों में पहला राष्ट्रीय रचनाकार पुरस्कार प्रदान किया. इस कार्यक्रम का आयोजन करने का उद्देश्य शिक्षा, पर्यावरणीय स्थिरता, गेमिंग सहित विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्टता और प्रभाव की पहचान करना है. इस पुरस्कार के लिए 1.5 लाख से अधिक नामांकन और लगभग 10 लाख वोट पड़े, 20 विभिन्न श्रेणियों में 1.5 लाख से अधिक नामांकन प्राप्त किये गए. इसके बाद, वोटिंग राउंड में विभिन्न पुरस्कार श्रेणियों में डिजिटल रचनाकारों के लिए लगभग 10 लाख वोट डाले गए. इसके बाद में तीन अंतरराष्ट्रीय रचनाकारों सहित 23 विजेताओं का चयन किया गया.

Next Article

Exit mobile version