23.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Jio यूजर्स को बिना रीचार्ज कराये भी मिलेगा डेटा, करना होगा बस यह काम

New Jio Recharge: रिलायंस जियो अपने यूजर्स को डेटा लोन ऑफर करता है. इसके जरिये जियो यूजर्स बिना तुरंत पेमेंट किये इंस्टैंट डेटा पा सकते हैं. जानिए क्या है जियो की यह स्कीम?

New Jio Recharge: रिलायंस जियो के पोर्टफोलियो में जियो यूजर्स के लिए एक से बढ़कर एक प्लान आते हैं. यूजर्स के बजट और उनकी जरूरत को ध्यान में रखते हुए जियो ने ये प्लान्स कई रेंज में बांट रखे हैं. ऐसे में ही जियो अपने यूजर्स को डेटा लोन भी ऑफर करता है. इसके तहत जियो यूजर्स को बिना तुरंत पेमेंट किये इंस्टैंट डेटा मिल जाता है. इस डेटा को आप चाहे जैसे भी इस्तेमाल कर सकते हैं. चाहे आप ब्राउजिंग करें या वीडियो स्ट्रीमिंग और ऑनलाइन शॉपिंग, आप इसे हर तरह से इस्तेमाल कर सकते हैं.

जियो का डेटा टॉप-अप लोन क्या है?

रिलायंस जियो अपने यूजर्स को हर दिन 1GB, 1.5GB, 2GB, 2.5GB और 3GB के हर दिन डेटा वाले प्लान ऑफर करता है. कई बार ऐसा होता है कि यूजर की डेली डेटा लिमिट खत्म हो जाती है, और इसके बाद भी एडिशनल डेटा की जरूरत बनी रहती है. इसके लिए आप जियो का डेटा टॉप-अप ले सकते हैं. लेकिन कभी-कभार ऐसा होता है कि आप डेटा टॉप-अप रीचार्ज कराने की सिचुएशन में नहीं होते हैं. ऐसे में जियो का डेटा लोन ऑफर काम का साबित हो सकता है.

BSNL यूजर्स की मौज! 797 रुपये में मिल रहा 300 दिनों की लंबी वैलिडिटी, 4G डेटा FREE

11 रुपये में Airtel लाया सुपरफास्ट इंटरनेट, ये है सबसे सस्ता रीचार्ज

Airtel से सस्ता है JIO का 189 रुपये वाला प्रीपेड प्लान, मिलेंगे 2GB डेटा और अनलिमिटेड कॉल्स

Tariff Hike: दाम बढ़ाने में भी एयरटेल से आगे निकली जियो, जानिए कैसे

जियो डेटा लोन की पेमेंट कब कर सकते हैं?

जियो यूजर्स को डेटा लोन ऑफर कर रहा है. इसके तहत अगर आप डेटा लोन लेते हैं, तो आपको तुरंत कोई रीचार्ज कराने की जरूरत नहीं होगी. ऐसे में आपको तुरंत पेमेंट करने की जरूरत नहीं होगी और एक्स्ट्रा डेटा के साथ अपना जरूरी काम निबटा सकते हैं. ऐसे में यह बिना तुरंत पेमेंट किये आपकी एडिशनल डेटा की जरूरत पूरी कर देता है. जियो अपने यूजर्स को इसके साथ ही, बाद में इस डेटा लोन की पेमेंट करने की भी सहूलियत देता है.

Jio डेटा लोन कैसे मिलेगा?

जियो डेटा लोन लेने के लिए आपको स्मार्टफोन में सबसे पहले माय जियो ऐप डाउनलोड करना होगा. ऐप ओपन करने के बाद बायीं ओर आपको मेन्यू आइकन नजर आयेगा. यहां आपको डेटा लोन सर्च करना है. अब आपको डेटा लोन रिक्वेस्ट करना होगा. प्रोसीड करने के बाद आपको इमरजेंसी डेटा मिल जाएगा. इसकी मदद से आपके अकाउंट में जरूरत का इंटरनेट डेटा आ जाएगा. डेटा लोन लेने के लिए यूजर के पुराने बिल क्लियर होने चाहिए.

Technology Trending Video

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें