Instagram पर Reels खिसकाने वालों की अब खैर नहीं, बिना स्किप होनेवाले Ads अब यहां भी

Instagram News: इंस्टाग्राम इन दिनों एक नए अपडेट पर टेस्टिंग का काम कर रहा है. अपडेट के आने के बाद यूजर्स को इंस्टा रील्स देखने में परेशानी होगी. इंस्टा के चहेते अब इरिटेट भी हो सकते है. आगे हमने इस अपडेट के बारे में जानकारी दे दी है.

By Aryan Raj | June 4, 2024 8:18 PM

Instagram Update: सबसे पॉपुलर फोटो और वीडियो-शेयरिंग सोशल मीडिया प्लेटफ़ॉर्म Instagram पर अब Ad Break देखने को मिलेगा. ये Ad Break 3-5 सेकेंड तक के लिए दिखाई जाएगी. जिसे स्किप भी नही किया जा सकता. हालांकि मेटा ने इसको लेकर कोई दावा नही किया है. लेकिन इस अपडेट को लेकर सोशल मीडिया पर बवाल मचा हुआ है, कई यूजर्स ने इस अपडेट को लेकर अपनी-अपनी परेशानी शेयर कर दी हैं.

भले ही कंपनी ने आधिकारिक तौर पर कुछ नही कहा है, लेकिन सोशल मीडिया पर लोग इस अपडेट से नाखुश दिख रहे हैं. साथ ही Instagram का दूसरा ऑप्शन भी ढूंढ रहे हैं. Reddit पर भी कई यूजर्स ने इसको लेकर बहुत कुछ कहा है.

Also read: Instagram पर अगर गलती से डिलीट हो जाए पोस्ट तो टेंशन न लें, चुटकियों में ऐसे करें रिकवर

सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ पर एक यूजर ने अपनी परेशानी शेयर करते हुए कहा है कि हे भगवान! मेटा अब हमें इंस्टाग्राम पर अपने फ़ीड में विज्ञापन देखने के लिए मजबूर कर रहा है!

ऐप ने मुझे इस विज्ञापन की वजह से आगे का रील्स देखने से रोक दिया है, इसे अपडेट को यूजर ने एक पागलपन भरा कदम बताया है.

Also read: iPhone 15 पर मिल रहा है गजब का Discount, Flipkart Sale से करें अभी Order

इस अपडेट की खबर सोशल मीडिया पर वायरल होने से भले ही यूजर निराश दिख रहे हो, लेकिन इससे Creators को बड़ा फायदा मिल सकता हैं. यूट्यूब की तरह इंस्टा में भी वीडियो एड चलने से Creators को पैसे कमाने का ऑप्शन जो मिल जाएगा.

Also read: 20 जून को लॉन्च होने जा रहा Realme GT 6 Phone, AI सहित मिलेंगे कूल फीचर्स

Next Article

Exit mobile version