14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Noise Luna Ring की भारत में एंट्री, आसानी से चेक करें अपना हार्ट रेट और ब्लड ऑक्सीजन लेवल

Noise Luna Ring Launched: टेक जायंट नॉइज़ ने भारत में अपने लूना स्मार्ट रिंग को लॉन्च कर दिया है. इस स्मार्ट रिंग की मदद से आप अपने हार्ट रेट को लेकर ब्लड ऑक्सीजन लेवल तक को आसानी से ट्रैक कर सकते हैं. इस रिंग की कीमत 14,999 रुपये रखी गयी है.

Noise Luna Ring Launched in India: स्मार्ट रिंग की डिमांड इंडियन मार्केट में अब बढ़ती हुई दिखाई दे रही है. मार्केट भी अब ग्रो करने लगा है. बीते कुछ दिनों के दौरान कई लाइफस्टाइल और टेक जायंट कंपनियों ने इस मार्केट में एंट्री करनी शुरू कर दी है. इन्हीं में से एक Noise भी है. टेक जायंट नॉइज़ ने कुछ ही दिनों पहले Luna Smart Ring को दुनिया के सामने पेश करने का ऐलान किया था. अपने इसी वादे को पूरा करते हुए अब कंपनी ने Noise Luna Smart Ring को अपने ऑफिशियल वेबसाइट पर अवलेबल करा दिया है. आपकी जानकारी के लिए बता दें Noise Luna स्मार्ट रिंग में आपको हार्ट रेट सेंसर, ब्लड ऑक्सीजन लेवल मॉनिटर, स्किन टेम्परेचर सेंसर जैसे कई एडवांस फीचर्स भी देखने को मिल जाते हैं. आने वाले समय में अगर आप भी अपने लिए एक स्मार्ट रिंग खरीदने की सोच रहे हैं तो हम आपसे इस रिंग को चेकआउट करने को कहेंगे. तो चलिए इस स्मार्ट रिंग के बारे में विस्तार से जान लेते हैं.

Noise Luna Ring Features

अगर आप इस स्मार्ट रिंग को खरीदने का प्लान कर रहे हैं तो इसके फीचर्स पर एक नजर जरूर डाल लें, इस रिंग में आपको एक काफी लाइट डिजाइन देखने को मिल जाता है. केवल यहीं नहीं इस रिंग में आपको स्लीप, रीडिंग और कई तरह के अन्य एक्टिविटीज ट्रैक करने की सुविधा भी दी जा रही है. आपकी जानकारी के लिए बता दें इस रिंग में आपको 13mm का स्लीक डिजाइन भी देखने को मिल जाता है. वहीं, कंपनी ने इसे बनाने के लिए फाइटर जेट टाइटेनियम मटेरियल का इस्तेमाल किया है. इस स्मार्ट रिंग पर डायमंड जैसी कटाई भी देखने को मिल जाती है. ऐसा इसलिए किया गया है ताकि इसे स्क्रैच और चोट लगने से बचाया जा सके. इस स्मार्ट रिंग में आपको एडवांस्ड इंफ्रारेड पीपीजी सेंसर, स्किन टेम्परेचर सेंसर, और 3-एक्सिस एक्सेलरोमीटेर का इस्तेमाल कर यूजर्स अपने हेल्थ को ट्रैक कर सकेंगे. आपकी जानकारी के लिए बता दें यह रिंग हर 5 मिनट में यूजर के बॉडी टेम्परेचर को मेजर करता है.

Also Read: Apple, Samsung और Realme के स्मार्टफोन्स सस्ते में खरीदने का मौका, यहां मिलेंगे बेस्ट डील्स
Noise Luna Ring Health Features

अगर आप अपने हेल्थ के प्रति काफी डेडिकेटेड हैं तो इस रिंग में आपको कई हेल्थ फीचर्स भी देखने को मिल जाएंगे. इन फीचर्स की लिस्ट पर नजर डालें तो यह रिंग डील स्लीप स्कोर भी ऑफर करता है. यह फीचर्स यूजर्स के हेल्थ को लगातार ट्रैक करती है. यह फीचर इनबिल्ट अल्गोरिथम का इस्तेमाल करता है ताकि यूजर्स को सटीक रिजल्ट मिल सके. आपकी जानकारी के लिए बता दें इस रिंग को ब्लूटूथ लो एनर्जी के जरिये स्मार्टफोन से कनेक्ट किया जा सकता हैं. यह स्मार्ट रिंग 50 मीटर तक वाटर रेसिस्टेंट है और iOS 14/Android 14 के ऊपर के वर्जन पर चलने वाले डिवाइसेज पर सपोर्ट करता है. सिंगल चार्ज में आप इस डिवाइस को 7 दिनों तक इस्तेमाल कर सकते हैं.

Noise Luna Ring Price

अगर आप इस स्मार्ट रिंग को खरीदने की सोच रहे हैं तो बता दें कंपनी ने इसकी कीमत 14,999 रुपये रखी है. बता दें इस स्मार्ट रिंग को आप कंपनी के ऑफिशियल वेबसाइट पर प्रायोरिटी एक्सेस पास के साथ लूना स्मार्ट रिंग को प्री-बुक करने पर स्पेशल डिस्काउंट और ऑफर्स भी मिलेंगे. यूजर्स सेल वाले दिन 1,000 रुपये का एक्स्ट्रा पास भी रिडीम कर सकते हैं. केवल यहीं नहीं, पास होल्डर्स को इंश्योरेंस कवरेज पर 2,000 रुपये की छूट मिल जाएगी.

Also Read: फुली लोडेड Vivo V29 सीरीज भारत में लॉन्च, पाएं कीमत और फीचर्स की पूरी जानकारी

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें