NoiseFit Origin Smartwatch Launched: Noise कंपनी ने भारत में NoiseFit Origin के लॉन्च के साथ अपनी स्मार्टवॉच लाइन-अप को आगे बढ़ाया है. NoiseFit Origin स्मार्टवॉच को कंपनी का प्रीमियम प्रोडक्ट माना जाता है. अगर इस स्मार्टवॉच के यूआई की बात करें तो Nebula UI दिया गया है. वही इस स्मार्टवॉच के प्रोसेसिंग के लिए EN 1 प्रॉसेसर जिया गया है.
भारत में NoiseFit Origin की कीमत
NoiseFit Origin को भारतीय बाजार में 6,499 रुपये की कीमत पर लॉन्च किया गया है. स्मार्टवॉच जेट ब्लैक, सिल्वर ग्रे, मिडनाइट ब्लैक, मोजेक ब्लू, क्लासिक ब्लैक और क्लासिक ब्राउन जैसे कई रंग ऑप्शन में उपलब्ध है. स्मार्टवॉच को ऑनलाइन और ऑफलाइन स्टोर से खरीदा जा सकता है.
NOISEFIT ORIGIN की डिस्प्ले और अन्य फीचर्स
NoiseFit Origin 1.46-इंच ApexVision AMOLED ऑलवेज-ऑन डिस्प्ले के साथ आता है. स्मार्टवॉच के डिस्प्ले में 600 निट्स की पीक ब्राइटनेस दिया गया है. कस्टमाइजेशन के लिए 100 से ज्यादा वॉच फेस और दाई ओर किनारे पर रोटेटिंग क्राउन है. नॉइज की लेटेस्ट स्मार्टवॉच ब्लूटूथ v5.3 कनेक्टिविटी से भी लैस है और ब्लूटूथ कॉलिंग को सपोर्ट करती है. इसमें जेस्चर सपोर्ट भी है जो यूजर्स को अपनी कलाई हिलाकर कॉल को म्यूट करने की अनुमति देता हैं.
प्रॉसेसर और यूआई
स्मार्टवॉच की एक खासियत EN 1 प्रॉसेसर है. कंपनी का दावा है कि यह 30 प्रतिशत तेज रिस्पॉन्स रेट और बेहतर प्रॉसेसिंग पावर देता है. इसके अलावा, इसे नेबुला UI का उपयोग करके भी बनाया गया है, जो इसे यूजर्स के लिए और अधिक आकर्षक बना देता है. नेबुला UI में बेहतर मेनू लेआउट, अपडेट किए गए आइकन और स्लीक ग्रेडिएंट भी हैं.
बैटरी और आईपी रेटिंग
इस स्मार्टवॉच की बैटरी हेल्थ के मामले में, कंपनी का दावा है कि यह एक बार चार्ज करने पर 7 दिनों तक चल सकती है. इसके अलावा, इसमें स्मार्ट DND और शेड्यूल्ड DND फीचर भी हैं. स्मार्टवॉच को धूल और पानी से बचाने के लिए IP68 की रेटिंग दी गई है. इसमें 3ATM वाटर रेजिस्टेंस भी मौजूद है.
Also Read… Credit Card से अनाप-शनाप खर्च करनेवाले हो जाएं सावधान, लग सकती हैं बंदिशें; तकनीकी है मामला
Also Read… न स्प्लिट, न विंडोज, घर और पीजी के लिए परफेक्ट हैं ये AC, कीमत भी पॉकेट फ्रेंडली
Google Pixel 10 सीरीज भारत में लॉन्च, कीमत ₹79999 से शुरू, जानिए फीचर्स और प्री-ऑर्डर डिटेल्स
Garena Free Fire Max Redeem Codes For 21 August 2025: आज के नए कोड्स से पाएं बंडल, गोल्ड कॉइन और ढेरों इनाम
Dream11, WinZO, My11Circle जैसे ऐप्स होंगे बैन? ऑनलाइन गेमिंग पर रोक लगाने की सरकार ने कर ली तैयारी
Viral Video: रील बनाते वक्त लड़की से भिड़ा लंगूर, देखकर छूट जाएगी हंसी