Nokia का यह रफ ऐंड टफ फोन था सबका फेवरेट, 25 साल बाद लौट कर आ रहा अब

Nokia 3210 फोन 18 मार्च 1999 को आया. यह भारतीय बाजार में वापसी कर रहा है. HMD Global ने यह जानकारी दी है. कंपनी के पास नोकिया ब्रांड के फोन बनाने का लाइसेंस है.

By Rajeev Kumar | May 15, 2024 11:51 AM
an image

Nokia 3210 Phone Relaunch: नोकिया का 3210 मॉडल हैंडसेट एक बार फिर अपनी धाक जमाने आ रहा है. एक समय था जब मोबाइल फोन का मतलब नोकिया ही होता था. उस दौरान नोकिया ने जितने भी मोबाइल फोन बाजार में उतारे, वे सभी सुपरहिट रहे.

Nokia 3210 फोन भी उसी दौरान लॉन्च हुआ था. नोकिया ने यह फोन 18 मार्च 1999 को बाजार में पेश किया था. रफ ऐंड टफ टाइप के इस हैंडसेट का भारत में बड़ा क्रेज हुआ करता था. यह मोबाइल फोन अब भारतीय बाजार में वापसी करने जा रहा है. Nokia ब्रांड के फोन बनाने वाली कंपनी HMD Global ने खुद इसकी जानकारी दी है.

MWC 2024: नोकिया मोबाइल बनानेवाली कंपनी ला रही बार्बी फोन, जानिए क्या होगा खास

HMD Global पिछले कुछ सालों से अब नोकिया ब्रांड के स्मार्टफोन और फीचर फोन बनाती और उन्हें बेचती है. कंपनी ने नोकिया ब्रांड के स्मार्टफोन मैन्युफैक्चरिंग का लाइसेंस ले रखा है. बीते कुछ वर्षों में कंपनी ने नोकिया के कई पॉपुलर मॉडल्स रीलॉन्च किये हैं.

Nokia 2660 Flip : नोकिया का यह फ्लिप फोन बड़े कमाल का है, जानिए कीमत कितनी है

HMD Global ने अपने सोशल मीडिया हैंडल X पर पोस्ट शेयर कर इस बात के संकेत दिये हैं कि आइकॉनिक मॉडल 3210 की वापसी होने जा रही है. इसमें एक फोन को ब्लर करके दिखाया गया है और इसके साथ ही नोकिया फोन्स हैशटैग का इस्तेमाल किया गया है.

Nokia की कहानी खत्म! HMD ग्लोबल ने सोशल मीडिया और वेबसाइट से हटाया नाम, नये फोन पर मिलेगा यह लोगो

मीडिया रिपोर्ट्स की अगर मानें, तो नोकिया जल्द ही 108MP का कैमरा वाला फोन ला सकती है. कहा तो यह भी जा रहा है कि यह फीचर Nokia 3210 में दिया जा सकता है. हालांकि इस बारे में कुछ भी कहना अभी जल्दबाजी हो सकती है क्योंकि कंपनी की ओर से इसे लेकर लेकर ऑफिशियल अनाउंसमेंट होनी अभी बाकी है.

Nokia का यह शानदार फोन खरीदें मात्र 6 हजार में, दिल जीत लेंगे धांसू फीचर्स

Exit mobile version