23.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Nokia SuperFan: स्पेन के इस शख्स के पास है 3600 से ज्यादा मोबाइल फोन्स का कलेक्शन, बना डाला वर्ल्ड रिकॉर्ड

Nokia SuperFan Guinness World Record: वेन्सेस पलाऊ फर्नांडीज के पास दुनिया में मोबाइल फोन का सबसे बड़ा संग्रह है और इसके लिए उनके नाम पर गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड है. फर्नांडीज के पास 3,615 मोबाइल फोन का विशाल संग्रह है, जिसे उन्होंने बार्सिलोना में अपने घर पर रखा है.

Nokia SuperFan World Record: मोबाइल फोन की दुकान में आपने अलग-अलग ब्रांड के हैंडसेट्स करीने से रखे हुए देखे होंगे. अब हम आपको बताते हैं एक ऐसे शख्स के बारे में, जिसने अपने घर को हजारों मोबाइल फोन्स से भर कर रखा है. खास बात यह है कि इस कलेक्शन में नोकिया के फोन्स सबसे ज्यादा हैं.

मोबाइल फोन के सबसे बड़े कलेक्शन का रिकॉर्ड किसके नाम है?

स्पेन के शहर बार्सिलोना में रहनेवाले वेन्सेस पलाऊ फर्नांडीज ने अपने घर पर मोबाइल फोन्स का संग्रह बना डाला है. वेन्सेस के पास मोबाइल फोन का सबसे बड़ा कलेक्शन है, जिसमें 3,615 मोबाइल के यूनीक मॉडल हैं और इसके लिए वह अपना नाम गिनीज बुक में दर्ज करा चुके हैं. वेन्सेस पलाऊ फर्नांडीज ने अपने मोबाइल फोन कलेक्शन के रिकॉर्ड से साल 2023 में रोमानिया की आंद्रेई विल्बी के बनाये पिछले रिकॉर्ड को तोड़ दिया है. आंद्रेई के नाम 3,456 मोबाइल फोन के संग्रह का रिकॉर्ड था.

मोबाइल फोन का सबसे बड़ा कलेक्शन बनाने की शुरुआत कैसे हुई?

वेन्सेस ने मोबाइल फोन के मॉडल इकट्ठे करने की शुरुआत साल 1999 में की, जब उनके किसी करीबी ने उन्हें क्रिसमस पर ग्रे कलर का एक नोकिया 3210 मोबाइल गिफ्ट किया था. इसके बाद उनका संग्रह समृद्ध होता गया. साल 2018 तक फर्नांडीज ने 700 से ज्यादा मोबाइल फोन के मॉडल्स इकट्ठे कर लिये थे. इस कलेक्शन में नोकिया के फोन्स सबसे ज्यादा है. इसके अलावा, वेन्सेस ऐसे मोबाइल फोन भी इकट्ठे करने में लग गए, जो व्यावसायिक रूप से उपलब्ध नही हैं.

वेन्सेस पलाऊ फर्नांडीज के पास किन ब्रांड्स के फोन्स?

गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में शामिल हो चुके फर्नांडीज के मोबाइल फोन संग्रह में अब नोकिया के अलावा सीमेंस, मोटोरोला, ब्लैकबेरी, एनईसी, सैमसंग, एचटीसी, ऐपल और कई अन्य ब्रांड के मोबाइल फोन भी शामिल हैं. खास बात यह है कि वेन्सेस के इस कलेक्शन में नोकिया 3320 स्टार वार्स जैसे कुछ लिमिटेड एडिशन वाले मोबाइल फोन भी हैं. वेन्सेस अपने मोबाइल फोन कलेक्शन का वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाकर बहुत खुश हैं और वह अपना यह संग्रह इसी तरह आगे बढ़ाते रहेंगे.

Nokia का यह फोन 25 साल बाद नये अवतार में लौटा, 2MP कैमरा और 32GB तक स्टोरेज के साथ मिलेगा Snake Game

Nokia 220 and 235 4G Review: यूट्यूब और यूपीआई वाले नोकिया का फीचर फोन्स, क्या स्मार्टफोन्स को दे पाएंगे टक्कर ?

Nokia 3210 Review: नोकिया का छोटा फोन, YouTube – UPI सपोर्ट के साथ आया, जानिए कैसा है

Nokia की कहानी खत्म! HMD ग्लोबल ने सोशल मीडिया और वेबसाइट से हटाया नाम, नये फोन पर मिलेगा यह लोगो

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें