Nothing फोन यूजर्स के लिए बड़ी खबर है. Nothing Phone 2 यूजर्स के लिए नया Nothing OS 3.0 Open Beta 1 अपडेट जारी किया गया है, जो Android 15 पर आधारित है. इस अपडेट के बाद यूजर्स को कई नये फीचर्स और अपडेट्स मिलेंगे. आइए डालें एक नजर-
कैमरा अपग्रेड : अब HDR प्रॉसेसिंग तेजी से होगी, कम रोशनी में भी बेहतर फोटोग्राफी और कैमरा विजेट से फास्ट ओपनिंग की सुविधा मिलेगी.
लॉक स्क्रीन और कस्टमाइजेशन : नया लॉक स्क्रीन डिजाइन, नये क्लॉक फेस, टाइपफेस और डिजाइन लेआउट शामिल हैं.
AI स्मार्ट ड्रॉअर : ऐप्स को ऑटोमैटिक तरीके से कैटेगरीज में बांटा जाएगा और यूजर्स अपने सबसे ज्यादा उपयोग किये जाने वाले ऐप्स को ड्रॉअर के टॉप पर पिन कर सकते हैं.
पॉप-अप व्यू : मल्टीटास्किंग के लिए आसानी, ऐप्स या डेटा हटाये बिना स्टोरेज को खाली करने के लिए ऑटो-आर्काइव सपोर्ट भी जोड़ा गया है.
Nothing OS 3.0 सॉफ्टवेयर अपडेट के दौरान फैक्ट्री रीसेट हो सकता है. ऐसे में अपडेट कराने से पहले यूजर्स को अपने डेटा का बैकअप ले लेना चाहिए.
Tech Tips: इन बातों का ध्यान रखेंगे, तो कभी इधर-उधर नहीं जाएगी आपकी WhatsApp Chat
5G Phone Guide: 5G स्मार्टफोन खरीदने से पहले जरूर चेक करें ये 5 चीजें, वरना नुकसान पक्का