12 हजार रुपये सस्ता हो गया OnePlus का यह 5G स्मार्टफोन, यहां से करें ऑर्डर

OnePlus का बाहुबली फोन 12 हजार रुपये सस्ता हो गया है. ऑनलाइन सेल में आप इसे और सस्ते में खरीद सकते हैं. आइए जानते हैं कि कैसे. साथ ही यह भी जानेंगे कि इस स्मार्टफोन की खूबियां क्या हैं-

By Rajeev Kumar | June 23, 2024 4:48 PM
an image

OnePlus 11R Price Drop: 5G स्मार्टफोन खरीदने के बारे में सोच रहे हैं, तो आपके लिए एक बढ़िया ऑफर है. दरअसल, वनप्लस का एक स्मार्टफोन सस्ते दाम में खरीदा जा सकता है. हम बात कर रहे हैं OnePlus 11R की, जिसे आप भारी डिस्काउंट ऑफर के साथ खरीद सकते हैं. इसमें कई फीचर्स भी धाकड़ दिये गए हैं और ऐसे में आप इसे आंख बंद करके भी खरीद सकते हैं. आइए इस हैंडसेट पर मिलनेवाले ऑफर्स के बारे में जानें-

OnePlus 11R 5G Price & Discount Offers

वनप्लस के इस मोबाइल फोन के 128जीबी वेरिएंट की कीमत 39,999 रुपये है. अमेजन की सेल में 30 प्रतिशत डिस्काउंट के बाद आप इस फोन को 27,999 रुपये में खरीद सकते हैं. साथ ही, इस पर कई बैंक डिस्काउंट भी मिल रहे हैं. EMI ट्रांजैक्शन पर अलग से डिस्काउंट ऑफर है. कार्ड्स से पेमेंट पर 1500 रुपये तक की छूट मिल सकती है. साथ ही, कंपनी की तरफ से प्रोडक्ट पर 1 साल की वारंटी भी मिलती है. बनप्लस के इस स्मार्टफोन पर एक्सचेंज ऑफर भी अलग से है. पुराना फोन अमेजन को देकर यह नया फोन लेंगे, तो आपके लिए यह 25 हजार रुपये और सस्ता पड़ेगा. बशर्ते आपके पुराने फोन की कंडीशन ठीक हो और पुराने फोन का मॉडल ज्यादा पुराना नहीं हो.

4299 रुपये में मिल रहा Realme का यह जबरा स्मार्टफोन, खरीदने वालों की लग गई लाइन

One Plus लाया स्पेशल 5G फोन, 16GB RAM और 512GB स्टोरेज संग मिल रहे कई फीचर्स

Oneplus 12 vs 12R: वनप्लस के दोनों लेटेस्ट फोन्स में कौन है बेहतर? यहां मिलेगी पूरी जानकारी

OnePlus 11R 5G Features & Specifications

OnePlus के इस 5G हैंडसेट में 6.7 इंच की स्क्रीन मिलेगी. डिस्प्ले में 120Hz का रिफ्रेश रेट सपोर्ट मिलता है. साथ ही, यह Android 13 के ऑपरेटिंग सिस्टम के आधार पर रन करता है. प्रॉसेसर Snapdragon 8+ Gen 1 का है. कैमरा की बात करें, तो इसमें 50MP का प्राइमरी कैमरा दिया गया है. साथ ही, 8MP का दूसरा कैमरा और 2MP का तीसरा कैमरा भी है. इसके अलावा, फ्रंट में सेल्फी क्लिक करने और वीडियो कॉलिंग के लिए 16MP का कैमरा दिया गया है. वनप्लस के इस फोन को 5000 mAh की बैटरी पावर देती है. इसके साथ 100 वॉट का चार्जिंग सपोर्ट भी मिलता है. कंपनी फोन पर 1 साल की वारंटी और एसेसरीज पर 6 महीने की वारंटी दे रही है.

Exit mobile version