26.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

One Plus लाया स्पेशल 5G फोन, 16GB RAM और 512GB स्टोरेज संग मिल रहे कई फीचर्स

OnePlus 12 का नया 5G स्पेशल एडिशन वाला फोन भारत में लॉन्च हो गया है. इसमें कई शानदार फीचर्स कंपनी ने जोड़े है. कंपनी ने एक्सचेंज ऑफर के साथ इस मार्केट में उतारा है.

OnePlus New Phone: चीनी इलेक्ट्रॉनिक्स निर्माता कंपनी OnePlus ने OnePlus 12 का नया वेरिएंट भारत में लॉन्च कर दिया है. ये नया वेरिएन्ट 16GB RAM + 512GB और 12GB+256GB स्टोरेज के साथ लॉन्च किया गया है. आप इसे Amazon और OnePlus के ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर खरीद सकते हैं.

कंपनी ने इसे तीन कलर वेरिएंट Glacial White, Flowy Emerald और Silky Black में लॉन्च किया है. OnePlus के इस नए फोन में कई शानदार फीचर्स जोड़े गए है, जिसके बारे में आगे बताया गया है.

Also Read: 20 जून को लॉन्च होने जा रहा Realme GT 6 Phone, AI सहित मिलेंगे कूल फीचर्स

Also Read: Redmi A3x Review: 6 हजार रुपये से सस्ते स्मार्टफोन में क्या-क्या मिलेगा?

Display
One Plus का ये स्पेशल फोन 6.82 इंच के 2K OLED LTPO डिस्प्ले के साथ लॉन्च हुआ है. ये 4,500 निट्स तक की ब्राइटनेस को सपोर्ट करता है. अगर गलती से आपके हाथों से गिर भी जाएं तो भी घबराने वाली बात नही है. क्योंकि कंपनी ने इसमें Corning Gorilla Glass Victus 2 लगाया हुआ है, ताकि फोन को ज्यादा नुकसान न पहुंचे. इस स्मार्टफोन में डिस्प्ले फिंगरप्रिन्ट सेंसर भी मिल रहा है. साथ ही इसमें AI के भी कई फीचर्स देखने को मिलेंगे.

Processor
OnePlus का ये स्पेशल फोन Qualcomm Snapdragon 8 Gen 3 प्रोसेसर के साथ मार्केट में लॉन्च हुआ है. ये Android 14 बेस्ड Oxygen OS पर काम करता है.

Battery
स्मार्टफोन में 5,400 mAh की बैटरी देखने को मिल रहा है, जो 50W वायरलेस फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करता है.

Also Read: Redmi A3x Review: 6 हजार रुपये से सस्ते स्मार्टफोन में क्या-क्या मिलेगा?

Camera
OnePlus 12 के इस फोन के बिक में ट्रिपल कैमरा सेटअप देखना को मिलता है. फोन में 50MP वाइड एंगल कैमरा, 48MP का अल्ट्रा वाइड कैमरा देखने को मिल रहा है, साथ ही 64MP का टेलीफोटो कैमरा भी लगा हुआ है. वहीं सेल्फ़ी कैमरे की बात करें तो इसमें 32MP का फ्रन्ट कैमरा सेटअप मिल रहा है.

बता दें कंपनी इसे एक्सचेंज ऑफर में भी बेच रही हैं, इसका मतलब है कि आप कंपनी के शर्तों के अनुसार अपने पुराने फोन को एक्सचेंज कर इसे खरीद सकते हैं. इस फोन की कीमत 64,999 रुपये रखी गई है.

Also Read: Phone को सालों तक करना है यूज तो अपनाएं ये Tricks

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें