OnePlus 13 Series आज होगी भारत में लॉन्च, फ्लैगशिप फोन में मिलेंगे शानदार फीचर्स

OnePlus 13 Series कंपनी की फ्लैगशिप स्मार्टफोन सीरीज है, जिसमें स्नैपड्रैगन 8 एलीट चिपसेट सपोर्ट दिया जाएगा. वहीं, लीक रिपोर्ट में दावा किया जा रहा है कि फोन के बैक में 50MP कैमरा सेंसर दिया जाएगा, जबकि सेल्फी के लिए 32 MP कैमरा सेंसर दिया जाएगा.

By Rajeev Kumar | January 7, 2025 2:53 PM
an image

OnePlus 13 Series: वनप्लस आज यानी 7 जनवरी 2025 को भारत में रात के 9 बजे एक ग्लोबल लॉन्च इवेंट के दौरान अपने फ्लैगशिप फोन OnePlus 13 सीरीज के दो स्मार्टफोन OnePlus 13 और OnePlus 13R को लॉन्च करेगी. OnePlus 13 सीरीज की लाइव स्ट्रीमिंग को कंपनी के ऑफिशियल यूट्यूब चैनल पर देखा जा सकेगा. साथ ही, लॉन्च के बाद इन सभी लेटेस्ट प्रोडेक्ट को अमेजन और वनप्लस स्टोर के साथ देश में मौजूद सभी रिटेल से खरीदा जा सकेगा.

भले ही ये दोनों फोन प्रीमियम हों, लेकिन इनमें में कई डिफरेंस देखने को मिलेंगे. वनप्लस के दोनों अपकमिंग स्मार्टफोन में एक से बढ़कर एक फीचर्स देखने को मिल सकते हैं. आइए कुछ महत्वपूर्ण फीचर्स की तरफ नजर डालते हैं.

OnePlus 13 के स्पेसिफिकेशंस कैसे होंगे?

OnePlus 13 कंपनी की फ्लैगशिप स्मार्टफोन सीरीज है, जिसमें स्नैपड्रैगन 8 एलीट चिपसेट सपोर्ट दिया जाएगा. वहीं, लीक रिपोर्ट में दावा किया जा रहा है कि फोन के बैक में 50MP कैमरा सेंसर दिया जाएगा, जबकि सेल्फी के लिए 32 MP कैमरा सेंसर दिया जाएगा.

फोन में 2K रेजॉल्यूशन सपोर्ट मिलेगा. साथ ही, फोन की डिस्प्ले 120Hz रिफ्रेश रेट सपोर्ट के साथ आएगी. वहीं, इस बार वनप्लस के स्मार्टफोन में वीगन लेदर फिनिश दिया जाएगा. साथ ही में इस बार OnePlus 13 सीरीज में IP68 और IP69 का दावा भी किया जा रहा है.

वहीं, बैटरी की बात करें तो फोन में हमें 6000mAh की बड़ी बैटरी दी जाएगी. फोन में 100W फास्ट वायर्ड चार्जिंग सपोर्ट दिया जाएगा. साथ ही फोन वायरलेस चार्जिंग सपोर्ट के साथ आएगा. दोनों स्मार्टफोन एंड्रॉयड 15 बेस्ड OxygenOS 15 पर काम करेंगे. फोन में 4 साल के लिए एंड्रॉयड और 5 साल के लिए सिक्योरिटी अपडेट दिया जाएगा.

OnePlus 13 सीरीज की संभावित कीमत

लीक रिपोर्ट की मानें, तो OnePlus 13 के बेस वेरिएंट की कीमत 65,000 रुपये से लेकर 70 हजार रुपये के बीच होगी. वहीं, OnePlus 13R को भारत में 50 हजार रुपये के अंदर में लॉन्च किया जा सकता है.

24GB RAM और 1TB स्टोरेज के साथ आया वनप्लस का सबसे पावरफुल फोन OnePlus 13

Exit mobile version