Oneplus Nord CE 4 Review: 25 हजार में स्नैपड्रैगन प्रोसेसर वाला फोन, क्या सच में है दमदार?

Oneplus Nord CE 4 Review: फ्रंट साइड में कंपनी ने फोन की रेजिस्टेंस पावर बढ़ाने के लिए ड्रैगनट्रेल ग्लास का इस्तेमाल किया है. इस फोन के परफॉर्मेंस को बूस्ट करने के लिए क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 7 जेन 3 चिपसेट का प्रयोग किया गया है.

By Vikash Kumar Upadhyay | May 15, 2024 12:22 PM

Oneplus Nord CE 4 Review: स्मार्टफोन की मिड रेंज कैटगरी कॉम्पिटिशन का केंद्र बन गया है. वनप्लस ने अपने नॉर्ड सीरीज के फोन के साथ इस सेगमेंट की मांगों को काफी अच्छी तरह से पूरा किया है. इसी लक्ष्य को ध्यान में रखते हुए, कंपनी ने अब अपने नए फोन वनप्लस नॉर्ड सीई 4 को लॉन्च कर दिया है. ऐसे में आज हम वनप्लस के इस नए मिज रेंज स्मार्टफोन का रिव्यू करने वाले हैं. इस रिव्यू में आपको डिजाइन से लेकर परफॉर्मेंस तक की हरएक जानकारी मिलने वाली है, तो इसके लिए इस खबर को आगे पढ़ते जाएं.

डिजाइन

डिजाइन के लिहाज से फोन नॉर्ड वैरिएंट जैसा दिखता है. हालांकि, फोन दो कलर ऑप्शन में आता है जिसमें सेलाडॉन मार्बल और डार्क क्रोम कलर शामिल है. स्मार्टफोन में प्लास्टिक बैक पैनल प्रोवाइड कराया गया है. फोन के पीछे की तरफ कैमरा सेंसर मौजीद है.

फ्रंट साइड में कंपनी ने फोन की रेजिस्टेंस पावर बढ़ाने के लिए ड्रैगनट्रेल ग्लास का इस्तेमाल किया है. आपको डिस्प्ले के टॉप में पंच होल देखने को मिलता है. इसके बेज़ेल्स भी बहुत पतले हैं . वैसे पोर्ट और बटन का स्थान सामान्य है. पावर बटन और वॉल्यूम रॉकर फोन के दाईं ओर हैं जबकि बाईं ओर पूरी तरह से खाली है. इसके साथ ही आपको नीचे की तरफ टाइप-सी पोर्ट और स्पीकर ग्रिल मिलता है.

ओएस

वनप्लस नॉर्ड सीई 4 आउट ऑफ द बॉक्स नए ऑक्सीजनओएस 14.0 पर चलता है. कंपनी ने वनप्लस नोर्ड सीई 4 को दो मेजर एंड्रॉयड सॉफ्टवेयर अपडेट और तीन वर्ष के सिक्योरिटी अपडेट देने का वादा किया है.

प्रोसेसर

वनप्लस नॉर्ड सीई 4 स्मार्टफोन के परफॉर्मेंस को बूस्ट करने के लिए क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 7 जेन 3 चिपसेट का प्रयोग किया गया है. आपको बता दें कि यह एक ऑक्टा-कोर प्रोसेसर है. इसके जरिए बेहतर मल्टीटास्किंग और उन्नत गेमिंग अनुभव मिलने वाता हैं.

रैम और रोम

वनप्लस नॉर्ड सीई 4 स्मार्टफोन में 8GB LPDDR4x रैम है, जो मल्टीटास्किंग और बेहतर मेमोरी मैनेजमेंट कर लेता है. यह डिवाइस 256GB की इंटरनल स्टोरेज के साथ भी आता है. उन लोगों के लिए जिन्हें और भी अधिक स्टोरेज की आवश्यकता है, वनप्लस नॉर्ड सीई 4 1 टीबी तक एक्सपेंडेबल स्टोरेज का सपोर्ट भी करता है.

कैमरा

Oneplus Nord CE 4 5G में ऑप्टिकल इमेज स्टेबिलाइजेशन (OIS) के सपोर्ट के साथ 50MP Sony LYT600 प्राइमरी सेंसर और 8MP Sony IMX355 अल्ट्रा वाइड एंगल लेंस मौजूद है. वहीं जब सेल्फी की बात आती है, तो डिवाइस 16MP के फ्रंट-फेसिंग कैमरे से लैस है, जो बेहतर सेल्फ-पोर्ट्रेट प्रदान करता है, जो इसे उन लोगों के लिए एक आदर्श विकल्प बनाता है जो अपने रोजमर्रा के मोमेंट को कैप्चर करने या सोशल मीडिया के लिए कंटेंट बनाने का आनंद लेते हैं.

परफॉर्मेंस

वनप्लस Nord CE 4 6.7 इंच AMOLED डिस्प्ले के साथ आता है जिसका रिजॉल्यूशन 2412×1080 पिक्सल है. इस फोन का डिस्प्ले 120Hz तक के रिफ्रेश रेट को सपोर्ट करता है, जिससे स्मूथ स्क्रॉलिंग और फ्लुइड एनिमेशन सुनिश्चित होते हैं. आपको यह भी बता दें कि इस फोन में एक्वा टच तकनीक भी शामिल है.

बैटरी

वनप्लस नॉर्ड सीई 4 के बैटरी सेक्शन में अपग्रेड देखा गया है. फोन में अब 5,500mAh की बैटरी दी गई है, जो 100W SUPERVOOCs चार्जिंग को सपोर्ट करती है. मोडरेट यूजेज में बैटरी आराम से एक दिन तक चल जाएगी. इसी प्राकार का सेम बैटरी कॉन्फिगरेशन वनप्लस 12 आर में देखने को मिला था.

कीमत और सेल

वनप्लस नोर्ड CE 4 के 8GB रैम और 128GB स्टोरेज वैरिएंट की कीमत 24,999 रुपये है, जबकि 8GB रैम और 256GB स्टोरेज वाले टॉप वैरिएंट की कीमत 26,999 रुपये है. आपोक जानकारी के लिए बता दें कि यह स्मार्टफोन 12 अप्रैल से सेल के लिए उपलब्ध होने वाला है.

क्या आपको इसे खरीदना चाहिए?

अगर आप वनप्लस फोन के दीवाने है और 25 हजार के बजट में एक अच्छा फोन की तलाश कर रहे हैं, तो वनप्लस का यह फोन आपके लिए एक बेस्ट ऑप्शन साबित हो सकता है. लेकिन, अगर आप 4जी से 5जी में अपग्रेड होने के लिए इसे लेने की सोच रहे हैं, तो मार्केट में इसके कई अल्टरनेटिव उपलब्ध है.

Also Read- Oneplus 12 Review: वनप्लस के इस फोन का धांसू परफॉर्मेंस, दूसरे कंपनियों की कर देगा छुट्टी

Next Article

Exit mobile version