OnePlus Nord CE4 इस दिन हो रहा लॉन्च, कम कीमत में मिलेगा दमदार परफॉर्मेंस और बेहतर डिजाइन

OnePlus Nord CE4: वनप्लस नॉर्ड सीई4 स्मार्टफोन को भारत में 1 अप्रैल को लॉन्च करने वाली है. वनप्लस ने अपने 'ऑल पावर' के साथ नॉर्ड सीई4 के लिए टीजर जारी कर दिया है.

By Vikash Kumar Upadhyay | March 12, 2024 5:38 PM

OnePlus Nord CE4: वनप्लस ने अपने नॉर्ड सीई सीरीज को आगे बढ़ाते हुए नॉर्ड सीई4 स्मार्टफोन को लॉन्च करने की घोषणा कर दी है. वनप्लस का नॉर्ड सीई सीरीज कंपनी का बजट सेंट्रिक स्मार्टफोन होता है, जो 20 से 25 हजार के रेंज में लॉन्च किया जाता है. ऐसे में कंपनी वनप्लस नॉर्ड सीई4 स्मार्टफोन को भारत में 1 अप्रैल को लॉन्च करने वाली है. वनप्लस ने अपने ‘ऑल पावर’ के साथ नॉर्ड सीई4 के लिए टीजर जारी कर दिया है.

OnePlus Nord CE4: डिजाइन

वनप्लस ने इस फोन को भारत में दो कलर ऑप्शन में पेश करने वाली है. Nord CE4 को डार्क क्रोम और डायमंड कलर में पेश किए जाने की उम्मीद है. यह कलर डिजाइन वनप्लस 11 मार्बल ओडिसी स्पेशल एडिशन से इंसपायर है. इसमें वर्टिकल पिल के आकार का कैमरा मॉड्यूल हो सकता है.

OnePlus Nord CE4: परफॉर्मेंस

अभी तक के आए रिपोर्ट के मुतीबिक कंपनी इस फोन के परफॉर्मेंस को बूस्ट करने के लिए क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 7 जेन 3 चिपसेट का इस्तेमाल कर सकती है. आपको जानकारी के लिए बता दें कि यह एक टेस्टेड प्रोसेसर है. यह प्रोसेर हमे कई फोन्स में देखने को मिलें हैं. हाल ही में वीवो वी30 में इस प्रोसेसर को इस्तेमाल किया गया है. इससे कंटेंट स्ट्रीमिंग, ऐप्स या गेमिंग के बीच मल्टी-टास्किंग को आसान और तेज बनाता है.

OnePlus Nord CE4: अन्य डिटेल्स

फोनऐरिना की एक रिपोर्ट के अनुसार, Nord CE4 में बड़ी 6.7-इंच AMOLED स्क्रीन होने की उम्मीद है. रिपोर्ट से यह भी पता चलता है कि कैमरा सेटअप में 16MP का सेल्फी कैमरा शामिल हो सकता है. वहीं पीछे की तरफ डुअल रियर कैमरा के सेटअप देखने को मिल सकता है जिसमें 50MP + 8MP के लेंस का कॉम्बिनेशन मिल सकता है. वनप्लस नॉर्ड CE4 स्मार्टफोन को 25,000 रुपये से कम कीमत में आने की उम्मीद जताई जा रही है.

Also Read: OnePlus, Xiaomi और Redmi बाद Motorola भी लाया JIO के स्टैंडअलोन नेटवर्क पर चलनेवाले 5G Smartphone

Next Article

Exit mobile version