OpenAI ChatGPT: चैटजीपीटी लेकर आया कमाल का फीचर, जानिए क्या है खास

OpenAI ChatGPT: अगर आप भी एक चैटजीपीटी यूजर हैं, तो ओपन एआई ने एक कमाल का फीचर लॉन्च कर दिया है. ओपन एआई के इस नए फीचर के जरिए आपका काम बेहद ही आसान होने वाला है. यह फीचर क्या है और कैसे काम करता है? इन सब की जानकारी के लिए पढ़ते जाएं यह खबर.

By Vikash Kumar Upadhyay | August 1, 2024 1:51 PM
an image

OpenAI ChatGPT: अपने यूजर्स का अनुभव को अगले लेवल पर लाने के लिए हमेशा नया अपडेट के जरिए कुछ नया फीचर्स को ऐड करता है. इसी बीच अब कंपनी ने ChatGPT का उन्नत वॉयस मोड लॉन्च किया है. चैटजीपीटी का यह वॉयस मोड फीचर यूजर्स के लिए फेज वाइज रोलआउट किया जाएगा.

चैटजीपीटी के इस नए फीचर के जरिए GPT-4o यूजर्स को हाइपररियलिस्टिक ऑडियो प्रॉसेस वाली फीचर मिलेगी. आपको बता दें कि इससे पहले, हॉलीवुड अभिनेत्री स्कारलेट जोहानसन की वॉयस मोड को लेकर चैटजीपीटी की कड़ी आलोचना की गई थी. इस विरोध के कारण लॉन्च को मई के अंत से जुलाई के अंत तक टाल दिया गया था. यह फीचर अल्फा एडिशन के ChatGPT प्लस यूजर्स के एक छोटे ग्रुप के लिए उपलब्ध होगा, और OpenAI का कहना है कि यह फीचर 2024 के अंत तक धीरे-धीरे सभी प्लस यूजर्स के लिए शुरू हो जाएगी.

क्या है चैटजीपीटी वॉयस मोड?

चैटजीपीटी के वॉयस मोड से आप एआई चैटबॉट को मानव जैसी बातचीत के लहजे में अनुभव कर पाएंगे. वॉयस मोड के लॉन्च टीजर डेमो में चैटजीपीटी 4o द्वारा प्रस्तुत भावनाओं की एक श्रृंखला दिखाई गई है. OpenAI ने चैटजीपीटी 4o को अलग-अलग डिवाइस के माध्यम से एक-दूसरे के लिए गाने में भी कामयाब किया है. अगर इसको सरल भाषा में बताएं तो यह एक वॉयस चैटबॉट है जिसकी मदद से आप टेक्स्ट को अलग-अलग वॉयस में कनर्ट कर पाएंगे.

पेड वॉयस एक्टर्स के सहयोग से बना है वॉयस मोड

ओपनएआई के अनुसार, एडवांस्ड वॉयस मोड चैटजीपीटी की चार प्रीसेट वॉयस – जुनिपर, ब्रीज, कोव और एम्बर तक सीमित रहेगा, जिन्हें पेड वॉयस एक्टर्स के सहयोग से बनाया गया है. ओपनएआई के प्रवक्ता लिंडसे मैक्कलम कहना है कि चैटजीपीटी अन्य लोगों की आवाजों की नकल नहीं कर सकता, चाहे वे व्यक्ति हों या सार्वजनिक व्यक्ति, और इन प्रीसेट वॉयस में से किसी एक से अलग आउटपुट को ब्लॉक कर देगा. इसके साथ ही वह चैटजीपीटी की नई आवाज को धीरे-धीरे जारी कर रहा है ताकि इसके उपयोग पर बारीकी से नजर रखी जा सके.

विशेषज्ञों के समूह जीपीटी-4o की वॉयस फीचर्स का किया है परीक्षण

अल्फा ग्रुप के लोगों को चैटजीपीटी ऐप में एक अलर्ट मिलेगा, उसके बाद इसे इस्तेमाल करने के तरीके के बारे में निर्देश के साथ एक ईमेल भी आएगा. अपने डेमो के बाद, ओपनएआई ने संभावित सुरक्षा जोखिमों और सुधारों की पहचान करने के लिए 45 भाषाओं को कवर करते हुए 100 से अधिक बाहरी विशेषज्ञों के एक समूह के साथ जीपीटी-4o की वॉयस फीचर्स का व्यापक परीक्षण किया है. ध्यान देने वाली बात यह है कि इन प्रयासों का विवरण देने वाली एक व्यापक रिपोर्ट अगस्त की शुरुआत में जारी होने वाली है.

OpenAI ने लॉन्च किया SearchGPT, गिर गये Google के भाव

ChatGPT 4o: इंसानों की तरह बोलने के साथ-साथ उनकी भावनाओं को भी समझ सकता है ये OpenAI का नया मॉडल

ChatGPT App मैक यूजर्स के लिए हुआ लॉन्च, जानें क्या है खास

Technology Trending Video

Exit mobile version