27.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

OpenAI लाया ChatGPT Edu, अब विश्वविद्यालयों में AI का यूज होगा बेहद आसान

Open AI New Model: ChatGPT के एक्स्टेंडेड वर्जन GPT-4o लॉन्च करने के बाद OpenAI विश्वविद्यालयों के लिए एक तोहफा लेकर आ चुकी है, शिक्षा के क्षेत्र के लिए कंपनी ने एक नया एआई मॉडल पेश किया है, जिससे स्टूडेंट्स का काम बेहद आसान हो जाएगा.

Chat GPT Edu Launch: ChatGPT बनाने वाली कंपनी OpenAI ने विश्वविद्यालयों में पढ़ रहे स्टूडेंट्स और रिसर्चर्स के लिए एक नया एआई मॉडल ‘ChatGPT Edu’ लाया है. ये GPT-4o मॉडल की मदद से काम करेगा. इसमें कई एडवांस फीचर्स शामिल हैं.

कंपनी के मुताबिक, इस नए एआई मॉडल को लाने का उद्देश्य विश्वविद्यालयों में आर्टिफ़िशियल इंटेलिजेंस के यूज को आसान बनाना है, जिससे छात्रों, कर्मचारियों, शोधकर्ताओं को मदद मिल सके. इसे विश्वविद्यालय कैंपस में शैक्षिक और ऑपरेशनल गतिविधियों को बहुत आसान बनाने के लिए तैयार किया गया.

ये भी पढ़ें: ChatGPT 4o: इंसानों की तरह बोलने के साथ-साथ उनकी भावनाओं को भी समझ सकता है ये OpenAI का नया मॉडल

जानें क्या खास है ChatGPT Edu में

  • ChatGPT Edu के साथ विश्वविद्यालय अपने कार्यक्षेत्रों में ChatGPT के कस्टम वर्जन बना और शेयर कर सकते हैं.
  • 50 भाषाओं में काम करने साथ ये एआई मॉडल बेहतर क्वालिटी और बहुत तेजी से काम कर सकता हैं.
  • इसमें ChatGPT के फ्री वर्जन की तुलना में ज्यादा कमांड और मैसेज किये जा सकते हैं.
  • यह बिल्कुल सटीक रिजल्ट देने में सक्षम है.

मिल रहे हैं और भी कूल फीचर्स

  • इसके जरिए स्टूडेंट्स किसी टेक्स्ट डॉक्यूमेंट्स को आसानी से इंटेरप्रेटेट और एनालाइज कर सकते हैं. साथ ही इसमें कोडिंग और मैथ के सवाल भी पूछ सकते हैं.
  • इसमें वेब ब्राउज़िंग, डेटा एनालिटिक्स और केस स्टडी जैसे फीचर्स देखने को मिलते हैं जिसके जरिए स्टूडेंट्स अपने काम को आसान बना सकते हैं.
  • सुरक्षा के लिहाज से इसमें ग्रूप पर्मिशन, सिंगल साइन-ऑन (SSO), SCIM 1 और GPT मैनेजमेंट जैसे एंटरप्राइज़-लेवल के फीचर्स शामिल है.

आपको बता दें ऑक्सफोर्ड, पेनसिल्वेनिया विश्वविद्यालय में व्हार्टन स्कूल और एरिजोना स्टेट यूनिवर्सिटी सहित कई प्रसिद्ध विश्वविद्यालयों में अपनी कक्षाओं और ऐकेडमिक गतिविधियों में इस नए एआई को इस्तेमाल करना करना शुरू कर दिया है.

ये भी पढ़ें: OpenAI Voice Engine: 15 सेकेंड के सैंपल से असली आवाज का क्लोन तैयार कर देगा यह टूल

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें