12.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Jio, Airtel, Vi, BSNL में किसका नेटवर्क है बेस्ट? OpenSignal ने बताया

OpenSignal की ताजा रिपोर्ट के मुताबिक, टेलीकॉम कंपनी भारती एयरटेल ने पांच बड़ी नेटवर्क क्वालिटी कैटेगरी में से चार में खुद को बेहतर साबित किया है.

OpenSignal Report: ओपनसिग्नल ने अपनी ताजा मोबाइल नेटवर्क एक्सपीरिएंस रिपोर्ट में भारती एयरटेल को अक्टूबर 2024 के लिए झारखंड और बिहार में सर्वश्रेष्ठ 5जी नेटवर्क सर्विस प्रोवाइडर बताया है. टेलीकॉम कंपनी भारती एयरटेल ने पांच बड़ी नेटवर्क क्वालिटी कैटेगरी में से चार में खुद को बेहतर साबित किया है. इन कैटेगरीज में 5जी वीडियो एक्सपीरिएंस, 5जी लाइव वीडियो एक्सपीरिएंस, 5जी गेम्स एक्सपीरिएंस, 5जी डाउनलोड स्पीड और 5जी अपलोडिंग की रफ्तार शामिल हैं. एयरटेल ने इस क्षेत्र में 5जी सर्विसेज के लिए टॉप ऑप्शन के रूप में अपनी जगह पक्की की है और अपने यूजर्स तक सर्विसेज पहुंचाने के मामले में बढ़िया परफॉर्म किया है.

एयरटेल यूजर्स का रियलटाइम एक्सपीरिएंस कैसा?

ओपनसिग्नल ने मोबाइल एक्सपीरिएंस का एनालिसिस करने के लिए ग्लोबल स्टैंडर्ड्स तय किये हैं. ये यूजर्स का रियलटाइम एक्सपीरिएंस जानने के लिए एक गाइड की तरह काम करता है. अपनी लेटेस्ट कंज्यूमर रिपोर्ट में, ओपनसिग्नल झारखंड और बिहार में एयरटेल के वर्चस्व को मानता है, जो अलग-अलग स्तरों पर एयरटेल की जबरदस्त जीत का प्रतीक है.

5जी वीडियो एक्सपीरिएंस : सीमलेस 5जी वीडियो स्ट्रीमिंग के लिए एयरटेल झारखंड और बिहार में नंबर 1 नेटवर्क है. एयरटेल के यूजर्स बिना किसी रुकावट या बफरिंग के वीडियो का मजा ले सकते हैं.

5जी लाइव वीडियो एक्सपीरिएंस : झारखंड और बिहार में एयरटेल का 5जी नेटवर्क कम से कम देरी के साथ बेस्ट लाइव वीडियो स्ट्रीमिंग ऑफर करता है. चाहे वह स्पोर्ट्स हो या म्यूजिक कॉन्सर्ट, यूजर्स बिना किसी बफरिंग के रियल टाइम में ही कॉन्टेंट का आनंद लेते हैं. इस तरह के नॉन-स्टॉप लाइव वीडियो के लिए एयरटेल यूजर्स की पहली पसंद है.

5जी गेम्स एक्सपीरिएंस : एयरटेल का नेटवर्क, गेमिंग के दीवानों का सबसे फेवरेट ऑप्शन है. नेटवर्क के सभी फॉर्मैट्स में नॉन-स्टॉप मल्टीप्लेयर एक्सपीरिएंस ऑफर करने की ताकत की वजह से यूजर्स को टॉप क्लास गेमिंग एक्सपीरिएंस मिलता है.

5जी डाउनलोड स्पीड : झारखंड और बिहार में एयरटेल यूजर्स 5जी डाउनलोड की तेज स्पीड का तुत्फ उठा रहे हैं. इससे मिली सुविधाओं में तेजी से डाउनलोड होने वाली बड़ी फाइल्स, अल्ट्रा हाई डेफिनिशन में बिना रुकावट स्ट्रीमिंग और क्लाउड बेस्ड ऐप्लीकेशन्स का आसानी से इस्तेमाल शामिल है.

5जी अपलोड की रफ्तार : जब कॉन्टेंट अपलोड करने की बात आती है, चाहे वह वीडियो हो, डॉक्यूमेंट्स हों या लाइव स्ट्रीमिंग हो, एयरटेल सबसे तेज अपलोड की सुविधा देती है, जिससे क्रिएटर्स हों या आम यूजर्स, सभी का एक्सपीरिएंस कई गुना बेहतर हो जाता है.

Jio को पीछे छोड़ Airtel ने हासिल की यह खास उपलब्धि, सरहद की निगहबानी में सेना को होगी सहूलियत

Reliance Jio ने रच दिया इतिहास, China Mobile को पछाड़कर बनी दुनिया की नंबर-1 टेलीकॉम कंपनी

BSNL Tariff Hike पर आया बड़ा अपडेट, Jio – Airtel वाली गलती नहीं करेगी सरकारी टेलीकॉम कंपनी

Starlink: एलन मस्क के सैटेलाइट इंटरनेट प्लान से क्यों चिढ़े हैं जियो और एयरटेल?

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें