Oppo लाया नया 5G फोन, पानी में गिरने पर भी नही होगा खराब, इस दिन है लॉन्चिंग
Oppo F27 Pro+ जल्द ही भारत में लॉन्च होने वाला है और बताया जा रहा है कि इस फोन को IP69 रेटिंग के साथ लॉन्च किया जाएगा. ये फोन वाटरप्रूफ है जिसमें जिसमें कई शानदार फीचर्स है. फोन के बारे में अधिक जानने के लिए आगे पढ़ें.
Oppo F27 Pro+ Launch: स्मार्टफोन निर्माता कंपनी Oppo जल्द ही अपने नए स्मार्टफोन को लॉन्च कर मार्केट में तहलका मचाने वाली है. इस बार कंपनी ने अपने Oppo F सीरीज की सबसे शानदार फोन Oppo F27 Pro+ 5G को लॉन्च जल्द लॉन्च करने की डेट निकाल दी है. कंपनी ने इसकी लॉन्चिंग डेट 13 जून को रखी है.
फोन की खासियत के बारे में कंपनी ने कहा है कि ये देश का पहला ऐसा स्मार्टफोन होगा जिसमें IP69, IP68 और IP66 रेटिंग, MIL-STD-810H रेटिंग के साथ मिलिट्री ग्रेड ड्यूरेबिलिटी और डिस्प्ले के लिए कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास विक्टस 2 प्रोटेक्शन देखने को मिलेगा. आगे डीटेल में इसके बारे में जानकारी दे दी गई है.
Also read: Oppo A60 शानदार फीचर्स के साथ लॉन्च, Android 14 के साथ स्नैपड्रैगन 680 चिप
Oppo ने बताया है कि Oppo F27 Pro+ स्मार्टफोनए में लेदर बैक को सिलोक्सेन से कोट किया गया है ताकि उसपर किसी तरह का दाग या धब्बा न लगे. इसमें Swiss SGS Premium परफॉरमेंस 5 स्टार ड्रॉप रेजिस्टेंस भी है. इसपर Oppo India का कहना है कि उसने मई में इंस्टाग्राम, लिंक्डइन और एक्स पर किये अपने सर्वे के आधार पर जाना की कई लोगों की डिमांड थी कि ऐसा फोन बने जो कि वॉटर्प्रूफ होने के साथ-साथ गिरने पर भी न टूटे. इसलिए इनके डिमांड पर कंपनी ने इस फोन को लॉन्च कर दिया है.
Oppo F27 Pro+ Camera
fonearena के मुताबिक, इस स्मार्टफोन में गोलाकार कैमरा सेटअप देखने को मिलेगा. इसमें 64MP रियर कैमरा के साथ 2MP डेप्थ सेंसर भी शामिल होगा.
Also Read: Oppo K12 5G लॉन्च, 5,500mAh की बैटरी, FHD+ AMOLED डिस्प्ले समेत कई शानदार फीचर्स मौजूद
2 Color Varient में होगा लॉन्च
Oppo F27 Pro+ स्मार्टफोन 2 कलर वेरिएंट में लॉन्च होने जा रहा है जिनमें मिडनाइट नेवी और डस्ट पिंक कलर शामिल है जो कॉसमॉस रिंग डिज़ाइन के साथ लेदर बैक, 3D 3D Curved AMOLED डिस्प्ले के साथ मार्केट में जल्द दिखेगा.
मीडियाटेक डाइमेंशन 7050 चिपसेट लगा हुआ है इसमें
GSMarena की रिपोर्ट के मुताबिक, Oppo F27 Pro+ में 6.7 इंच के OLED पैनल दिख सकता है. इसमें 67W फास्ट चार्जिंग के साथ 5000 mAh की बैटरी पैक भी होगा. साथ में इसमें मीडियाटेक डाइमेंशन 7050 चिपसेट के साथ 8GB रैम और 256GB स्टोरेज भी देखने को मिलेगा.
Also Read: Oppo और Oneplus के इन फोन्स में मिलेंगे AI फीचर्स, यहां चेक करें लिस्ट