17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Oppo एक्स वॉच इस दिन हो रहा लॉन्च, कंपनी ने किया ऐलान, Google और Samsung की बढ़ी टेंशन

Oppo: ओप्पो वॉच एक्स में वनप्लस वॉच 2 जैसा ही डिजाइन हो सकता है और हम समान स्पेक्स मान सकते हैं. इसमें 466 x 466 पिक्सल रिजॉल्यूशन का डिस्पले देखने मिल सकता है.

Oppo: ओप्पो ऐसी कंपनी है, जो स्मार्टफोन बनाने के साथ-साथ स्मार्टवॉच और इएर बर्ड भी बनाती है. ऐसे में अब ओप्पो अपना नेक्स्ट स्मार्टवॉच लॉन्च करने जा रही है. दरअसल ओप्पो अपनी अगली फ्लैगशिप वेयर ओएस ( WearOS) स्मार्टवॉच का टीजर जारी कर रहा है, जो 29 फरवरी को मलेशिया में लॉन्च होगी. ओप्पो वॉच एक्स लगभग हाल ही में छेड़े गए वनप्लस वॉच 2 के समान प्रतीत होता है जो तीन दिन पहले 26 फरवरी को लॉन्च हो रहा है.

Watch Edited
Oppo एक्स वॉच इस दिन हो रहा लॉन्च, कंपनी ने किया ऐलान, google और samsung की बढ़ी टेंशन 2

Also Read: 15000 से कम में आया नया Oppo A59 5G कैसा स्मार्टफोन है?

आपको जानकारी के लिए बता दें कि ओप्पो वॉच एक्स में वनप्लस वॉच 2 जैसा ही डिजाइन हो सकता है और हम समान स्पेक्स मान सकते हैं. इमें 466 x 466 पिक्सल रिजॉल्यूशन वाला 1.43-इंच OLED डिस्प्ले, स्नैपड्रैगन W5 Gen 1 चिप और Google Wear OS 4 शामिल हो सकता है. ओप्पो वॉच X को प्लैटिनम ब्लैक और मार्स ब्राउन रंगों में पेश किया जा सकता है. संबंधित समाचार में, ओप्पो वॉच एक्स (OWW231) को MIIT और 3C सर्टिफिकेशन प्राप्त हुआ है जो eSIM और 10W चार्जिंग सपोर्ट के माध्यम से 4G LTE कनेक्टिविटी की पुष्टि करता है. रयूमर्स से पता चलता है कि ओप्पो के इस स्मार्टवॉच में 500 एमएएच की बैटरी हो सकती है.

1. ओप्पो वॉच X कब लॉन्च हो रही है?

ओप्पो वॉच X 29 फरवरी को मलेशिया में लॉन्च हो रही है.

2. ओप्पो वॉच X का डिस्प्ले कैसा है?

इसमें 1.43-इंच OLED डिस्प्ले है जिसका रिजॉल्यूशन 466 x 466 पिक्सल है.

3. ओप्पो वॉच X के प्रमुख स्पेक्स क्या हैं?

ओप्पो वॉच X में स्नैपड्रैगन W5 Gen 1 चिप, Google Wear OS 4, eSIM सपोर्ट और 4G LTE कनेक्टिविटी शामिल हो सकते हैं.

4. ओप्पो वॉच X किस रंग में उपलब्ध होगी?

इसे प्लैटिनम ब्लैक और मार्स ब्राउन रंगों में पेश किया जा सकता है.

5. ओप्पो वॉच X की बैटरी क्षमता क्या है?

अफवाहों के अनुसार, इसमें 500 mAh की बैटरी हो सकती है जो 10W चार्जिंग को सपोर्ट करती है.

Also Read: Oppo और Oneplus के इन फोन्स में मिलेंगे AI फीचर्स, यहां चेक करें लिस्ट

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें