Optiemus Electronics: ऑप्टिमस इलेक्ट्रॉनिक्स बनाएगी टेलीकॉम टूल्स, तेजस नेटवर्क्स से मिलाया हाथ
Optiemus Electronics: मेक इन इंडिया ड्राइव को बूस्ट करने के लिए ऑप्टिमस इलेक्ट्रॉनिक्स ने टेलीकॉम टूल्स मैन्युफैक्चरिंग का ऐलान कर दिया है. टेलीकॉम टूल्स बनाने के लिए कंपनी ने तेजस नेटवर्क्स के साथ साझेदारी की है. पूरी जानकारी पाने के लिए पढ़ लीजिए यह खबर.
Optiemus Electronics: ऑप्टिमस इलेक्ट्रॉनिक्स ने टेलीकॉम टूल्स मैन्युफैक्चरिंग का ऐलान किया है. कंपनी ने देश में दूरसंचार उपकरणों के घरेलू उत्पादन को बढ़ावा देने के प्रयासों को लेकर प्रतिबद्धता जाहिर की है. ऑप्टिमस ने कहा है कि वह अपने नोएडा मैन्युफैक्चरिंग प्लांट से 4जी बेस बैंड यूनिट, रिमोट रेडियो हेड, ब्रॉडबैंड स्विच और राउटर जैसे दूरसंचार उपकरण उत्पादों की एक विस्तृत श्रृंखला के लिए विनिर्माण साझेदार के रूप में तेजस नेटवर्क्स के साथ काम कर रही है.
कंपनी के प्रेस रिलीज में सामने आई ये बात
कंपनी के एक प्रेस रिलीज कहा गया है कि यह ऐलान टेलीकॉम टूल्स के डिजाइन और मैन्युफैक्चरिंग में आत्मनिर्भरता की ओर बढ़ने के भारत के जारी प्रयासों की पृष्ठभूमि में की गई है. ऑप्टिमस का लक्ष्य टेलीकॉम टूल्स के डोमेस्टिक मैन्युफैक्चरिंग कैपेसिटी को महत्वपूर्ण रूप से बढ़ाना है.
ऑप्टिमस इलेक्ट्रॉनिक्स के प्रबंध निदेशक ने क्या कहा?
ऑप्टिमस इलेक्ट्रॉनिक्स के प्रबंध निदेशक ए. गुरुराज ने कहा कि हम भारत में दूरसंचार विनिर्माण में ‘मेक इन इंडिया’ पहल की दिशा में एक कदम बढ़ाने के इस प्रयास में उनका समर्थन करने के लिए तैयार हैं.
तेजस नेटवर्क्स के मुख्य आपूर्ति श्रृंखला अधिकारी ने क्या कहा?
तेजस नेटवर्क्स के मुख्य आपूर्ति श्रृंखला अधिकारी वी. सेम्बियन ने कहा कि आत्मनिर्भर भारत की दिशा में हमारे निरंतर प्रयास में, हमारे विनिर्माण भागीदारों में से एक के रूप में ऑप्टिमस को जोड़ने से दूरसंचार उत्पादों के घरेलू विनिर्माण को बढ़ावा मिलेगा. पीटीआई भाषा इनपुट के साथ.
JIO ने पेश किया सबसे सस्ता 5G प्लान, यहां जानें 198 रुपये में आपके लिए और क्या है खास
Jio Choice Number Scheme: जियो यूजर्स चुन सकते हैं मनचाहा नंबर, तरीका बड़ा आसान
JIO का सस्ता प्लान, 75 रुपये में डेली डेटा के साथ अनलिमिटेड कॉल FREE