Paytm FASTag: पेटीएम फास्टैग यूजर्स इस दिन तक किसी अन्य बैंक से खरीद लें नया फास्टैग
Paytm FASTag इस्तेमाल करने वालों को NHAI ने सलाह दी है कि वो किसी अन्य बैंक द्वारा जारी नया फास्टैग ले लें.
Paytm FASTag: नेशनल हाईवेज अथॉरिटी ऑफ इंडिया ने पेटीएम फास्टैग के यूजर्स के लिए सलाह जारी की है कि वो 15 मार्च तक किसी अन्य बैंक द्वारा जारी नया फास्टैग ले लें. एनएचएआई ने एडवाइजरी जारी कर सभी वाहन मालिकों से अपील की है कि वो 13 मार्च तक नया फास्टैग ले लें. सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय के अनुसार, नया फास्टैग लेकर उसे एक्टिवेट कराने से वाहन मालिक 15 मार्च के बाद हाईवे पर दोगुना टोल देने से बच पाएंगे.
एनएचएआई ने यह सलाह पेटीएम पेमेंट्स बैंक पर लगे आरबीआई के प्रतिबंध के चलते जारी की गई है. भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण ने पेटीएम फास्टैग उपयोगकर्ताओं को सुगम यात्रा अनुभव सुनिश्चित करने और टोल प्लाजा पर असुविधा से बचने के लिए 15 मार्च से पहले किसी अन्य बैंक से नया फास्टैग लेने की सलाह दी है.
Paytm Payments Bank Deadline: 15 मार्च के बाद पेटीएम पर क्या चलेगा और क्या नहीं
आधिकारिक बयान में कहा गया कि इससे यात्री राष्ट्रीय राजमार्गों पर यात्रा करते समय जुर्माने या दोहरे शुल्क से बच सकेंगे. बयान में कहा गया है कि पेटीएम पेमेंट्स बैंक से संबंधित प्रतिबंधों पर भारतीय रिजर्व बैंक के दिशानिर्देशों के बाद पेटीएम फास्टैग उपयोगकर्ताओं के पास 15 मार्च, 2024 के बाद अपने बैलेंस को रिचार्ज या टॉप-अप करने का विकल्प नहीं होगा.
इसमें कहा गया कि हालांकि, वे निर्धारित तिथि के बाद भी टोल का भुगतान करने के लिए मौजूदा शेष राशि का उपयोग करना जारी रख सकते हैं. एनएचएआई ने पेटीएम फास्टैग उपयोगकर्ताओं को अपने संबंधित बैंकों तक पहुंचने या आईएचएमसीएल (इंडियन हाईवे मैनेजमेंट कंपनी लिमिटेड) की वेबसाइट पर दिये गए अक्सर पूछे जाने वाले प्रश्नों को देखने की भी सलाह दी.
PayTm Crisis Update : 45 लाख पेटीएम वॉलेट पर खतरा, जानें क्या है लास्ट ऑप्शन